Recent Posts

September 25, 2023

INDIA FIRST NEWS

Satta Ke Nahi, Satya ke saath !! sadev !!

खरसावां में 3 अक्टूबर को होगी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की संकल्प सभा इसके तहत भारतीय जनता पार्टी पश्चिम भाग कमेटी की ओर से महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुआ

2 min read

खरसावां। भारतीय जनता पार्टी पश्चिम भाग कमेटी आमदा के सामुदायिक भवन सभागार में हुई इस बैठक में मुख्य रूप से जिला के जिला अध्यक्ष विजय महतो विशेष रूप से उपस्थित थे जिसमें झारखंड प्रदेश भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री सह प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की संकल्प यात्रा 3 अक्टूबर को खरसावां पथ निरीक्षण भवन में रखा गया है ।जिसके सफल आयोजन को लेकर बैठक में रणनीति तैयारी की संकल्प यात्रा के कार्यक्रम 3 अक्टूबर को सुबह 11:00 बजे खरसावां के पथ निरीक्षण भवन कार्यक्रम रखा गया है। इस बैठक में पश्चिम भाग प्रभारी लाल सिंह सोय द्वारा प्रखंड किसान मोर्चा अध्यक्ष शशि शिखर सिंह देव को मनोनीत किया। ओबीसी मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष के तौर पर राजीव प्रधान को मनोनीत किया अंग वस्त्र देकर जिला अध्यक्ष के द्वारा स्वागत किया गया। भाजपा जिला अध्यक्ष विजय महतो ने कार्यकर्ताओं के बीच अपने बात रखते हुए कहा 3 अक्टूबर को खरसावां पथ निरीक्षण भवन सभागार में पूर्व मुख्यमंत्री सह प्रदेश अध्यक्ष संकल्प यात्रा के तहत कार्यक्रम रखा गया है अधिक से अधिक कार्यकर्ता एवं ग्रामीण भारी से भारी संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएंगे विजय महतो ने कांच का कार्यकर्ता के बीच अपने बात रखते हुए कहां की प्रधानमंत्री मोदी जी के जन्मदिन 17 सितंबर से भाजपा का 15 दिवसीय सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम की शुरुआत होगी जिसका समापन 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर होगा 15 दिनों तक चलने वाले इस राष्ट्रीय कार्यक्रम का प्रखंड में सफल आयोजन करने की अपील किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं को कहा सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के दौरान भाजपा द्वारा पौध रोपण स्वास्थ्य शिविर रक्तदान शिविर मंदिरों में स्वच्छता अभियान फल वितरण गरीब एवं असहायों में खाद्य सामग्री वितरण सहित कोई कार्यक्रम होगी प्रत्येक दिन मंडलों में अलग-अलग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा यह कार्यक्रम मंडल में बुथ स्तर तक आयोजित किया जाएगा। इस बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित थे जिला भाजपा अध्यक्ष विजय महतो भाजपा नेता पांडू प्रधान लाल सिंह सोय पंकज पति, माटी सीय, शशि शिखर सिंह देव सुधीर मंडल प्रकाश मुखी विजय महतो अशोक महतो सुखलाल महतो गणेश मंडल ईश्वर चंद्र महतो राजू रजक धर्मेंद्र प्रधान , जितेन महतो एव पश्चिम भाग मंडल के सभी पंचायत प्रभारी, उपस्थित थे। 38 बूथ अध्यक्ष को जिला अध्यक्ष के हाथों में अंग वस्त्र देकर भूत अध्यक्षों को सम्मानित किया गया।

Kharsawan. District President Vijay Mahato was especially present in this meeting held in the Community Building Auditorium of Bharatiya Janata Party West Part Committee, Amda, in which the Sankalp Yatra of Jharkhand Pradesh BJP’s former Chief Minister cum State President Babulal Marandi was organized on October 3 at Kharsawan Path. The program of the Sankalp Yatra has been kept in the meeting to prepare a strategy for the successful organization of Kharsawan Path Inspection Building at 11:00 am on 3rd October. In this meeting, Block Kisan Morcha President Shashi Shikhar Singh Dev was nominated by Western Part Incharge Lal Singh Soy. Rajiv Pradhan was nominated as OBC Morcha Block President and was welcomed by the District President by giving him body clothes. BJP District President Vijay Mahato, while speaking among the workers, said that a program has been organized under the Sankalp Yatra of former Chief Minister cum State President at Kharsawan Path Inspection Building Auditorium on 3rd October. More and more workers and villagers attended the program in large numbers. Vijay Mahato, while speaking among the glass workers, said that BJP’s 15-day Seva Pakhwada program will start from 17th September, the birthday of Prime Minister Modi ji, which will conclude on 2nd October on the occasion of Gandhi Jayanti. It will last for 15 days. Appealed to organize this national program successfully in the block. He told the workers that during the Seva Pakhwada program, there will be some program by BJP including plantation of saplings, health camp, blood donation camp, cleanliness campaign in temples, fruit distribution, distribution of food items among the poor and helpless. Different programs will be organized in the mandals every day. This program will be organized in the mandal. Will be organized up to booth level. Mainly present in this meeting were District BJP President Vijay Mahato, BJP leader Pandu Pradhan Lal Singh Soy Pankaj Pati, Mati Si, Shashi Shikhar Singh Dev Sudhir Mandal Prakash Mukhi Vijay Mahato Ashok Mahato Sukhlal Mahato Ganesh Mandal Ishwar Chandra Mahato Raju Rajak Dharmendra Pradhan, Jiten Mahato and all the Panchayat in-charges of the West Division were present. 38 Booth President handed over to District President

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.