खरसावां विधानसभा अंर्तगत खूंटपानी प्रखंण्ड उलीराजाबासा पंचायत मौजा बानाबींज में प्रखण्ड प्रमुख श्री सिद्धार्थ होनहागा ने 25 केवी ट्रांसफॉर्मर का उद्घाटन किया
2 min read
खूंटपानी प्रखंण्ड श्री सिद्धार्थ होनहागा ने शनिवार को 25 केवी ट्रांसफॉर्मर का उद्घाटन फिता काटकर किया, मालूम रहे कि उक्त गांव में पिछले दो महीने से ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण बिजली कटौती को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। गांव के ग्रामीणों ने इसकी सूचना प्रखंण्ड प्रमुख श्री सिद्धार्थ होनहागा को मोबाइल के माध्यम सुचना दी.इसके बाद प्रखंण्ड प्रमुख तुरंत संज्ञान लेते हुए एवं प्रयास करते हुए गांव में 25 केवी का ट्रांसफार्मर विभाग को फटकार लगाते हुए निर्देश दिया कि जल्द से जल्द लगाने को कहा गया,वही शनिवार को विभाग द्वारा ट्रांसफार्मर लगा दिया गया है एवं आज विधिवत रूप से ट्रांसफार्मर का उद्घाटन किया गया.गांव के ग्रामीणों ने प्रमुख श्री सिद्धार्थ होनहागा को गांव के अन्य समस्याओं से भी अवगत कराया.मौके पर पूर्व सांसद प्रतिनिधि कोकिल केशरी,रमेश बोदरा,लस्करया हेम्ब्रम,राजू तांती,भगत तांती,चेपी तांती,चंपा तांती,राजकुमार जामुदा,रानी तांती,बिरंची तांती समेत काफी संख्या में गांव के ग्रामीण उपस्थित थे.
Mr. Siddharth Honhaga of Khuntapani Block inaugurated the 25 KV transformer on Saturday by cutting the ribbon. It is known that the said village was facing a lot of problems due to power cut due to transformer failure for the last two months. The villagers of the village informed this to the Block Head Mr. Siddharth Honhaga through mobile. After this, the Block Head immediately took cognizance and made efforts and reprimanded the department of 25 KV transformer in the village and directed them to install it as soon as possible. Gaya, the same transformer has been installed by the department on Saturday and today the transformer was formally inaugurated. The villagers of the village also informed the chief Mr. Siddharth Honhaga about other problems of the village. Former MP representatives Kokil Keshari, Ramesh were present on the spot. A large number of villagers including Bodra, Laskaraya Hembram, Raju Tanti, Bhagat Tanti, Chepi Tanti, Champa Tanti, Prince Jamuda, Rani Tanti, Biranchi Tanti were present.