October 2, 2023

INDIA FIRST NEWS

Satta Ke Nahi, Satya ke saath !! sadev !!

अशोका स्पोर्ट्स एकेडमी के चार खिलाड़ियों का राज्य अंतर जिला फुटबॉल प्रतियोगिता में चयन हुआ ।

1 min read

झारखंड राज्य अंतर जिला फुटबॉल प्रतियोगिताओं में खरसावां के अशोका स्पोर्ट्स एकेडमी के चार खिलाड़ियों का चयन सरायकेला खरसावां जिला के अंतर्गत हुआ है। अशीका स्पोर्ट्स एकेडमी के ये चार खिलाड़ी बादल गागराई, शत्रुघ्न गागराई, राजु लीहार, और बीर सिंह बांकिरा,है। जो गढवा में शुरू हो रहे राज्य अंतर जिला फुटबॉल प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे इस प्रतियोगिता में सरायकेला खरसावां जिला के ओर से जिंकुल 20 खिलाड़ियों का चयन हुआ है व सभी खिलवाड़ी जिला स्पोर्ट्स एसोसिएशन में निबंधित विभिन्न टीमों से हैं। अशीका स्पोर्ट्स एकेडमी के निर्देशक सत्यनारायण प्रधान ने खिलाड़ियों के चयन पर खुशी व्यक्त की है और अच्छी प्रदर्शन की आशा जताते हुए सभी को शुभकामनाएं दी है।

Four players of Ashoka Sports Academy of Kharsawan have been selected in the Jharkhand State Inter District Football Competition under Seraikela Kharsawan district. These four players of Ashika Sports Academy are Badal Gagrai, Shatrughan Gagrai, Raju Lihar, and Bir Singh Bankira. Who will participate in the state inter-district football competitions starting in Garhwa. In this competition, 20 players have been selected from Seraikela Kharsawan district and all are from different teams registered in Khilwadi District Sports Association. Director of Ashika Sports Academy, Satyanarayan Pradhan has expressed happiness over the selection of the players and expressed hope for good performance and wished them all the best.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.