Recent Posts

September 25, 2023

INDIA FIRST NEWS

Satta Ke Nahi, Satya ke saath !! sadev !!

पीएनबी आरसेटी की और से मशरूम की खेती का निशुल्क प्रशिक्षण 21 से।

2 min read

पीएनबी ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान , आरसेटी, द्वारा 21 सितंबर से निशुल्क मशरूम की खेती का प्रशिक्षण प्रारंभ होने वाला है आरसेटी की निदेशक निशा रानी किडी ने बताया कि सरायकेला खरसावां जिले में जरूरतमंद युवक व युवती जिनकी उम्र 18 से 45 के बीच हैं उन्हें भारत सरकार की ओर से यह प्रशिक्षण निशुल्क दिया जाएगा प्रशिक्षुओं के लिए भीजन, छात्रावास तथा प्रशिक्षण में कॉपी किताब ड्रेस निशुल्क संस्थान के तरफ से उपलब्ध कराया जाएगी उन्होंने बताया कि यह ट्रेनिंग 10 दिनों की है जो सुबह 9:30 से शाम 5:30 बजे है तक चलेगी मशरूम की खेती से संबंधित सारी चीजों सिखाया जाएगी। मालूम है कि प्रशिक्षण के उपरांत सभी प्रशिक्षक बैंक से लोन लेकर स्वरोजगार के क्षेत्र में कार्य कर सकेंगे।

आवश्यक सूचना

पीएनबी ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के द्वार

21 सितम्बर 2023 (गुरूवार) से शुरू होने जा रहा है मशरूम की खेती का प्रशिक्षण| जो भी सरायकेला – खरसावां जिले में जरूरत मंद युवक एवं युवती के लिए जिनकी उम्र 18से 45के बीच है| ये ट्रेंनिग भारत सरकार की ओर से मान्यता प्राप्त एवम पंजाब नैशनल बैंक से नि: शुल्क दी जाएगी | भोजन,छात्रावास तथा प्रशिक्षण में कोपी किताब ड्रेस नि: शुल्क संस्थान की तरफ से दिया जाता हैं| यह ट्रेनिंग 10दिन का है जो कि सुबह 9:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक चलेगा | मशरूम की खेती से संबधित सारी चीजें सिखाया जाएगा | एवम एक सफल उद्यमी बनाने का तौर तरीके सिखाया जाएगा और सरकारी योजना का भी लाभ ले सकते हैं

स्थान – आरसेटी ,पंजाब नैशनल बैंक, दवानसाईं सरायकेला ,

अधीक जानकारी के लिए इस नंबर पर संपर्क करें

फोन नंबर 7479717293,9199646025,8789471135

7250286385,7007609159,6200940892

नोट : कोविट – 19 का भारत सरकार के दिशा – निर्देश के अनुसार पालन क्या जा रहा है

PNB Rural Self-Employment Training Institute, RSETI, is going to start free mushroom cultivation training from September 21. RSETI Director Nisha Rani Kidi said that in Seraikela Kharsawan district, needy young men and women, aged between 18 to 45, will be provided training by the Government of India. This training will be given free of cost by the institute. Food, hostel and training copy books will be provided to the trainees free of cost by the institute. He told that this training is for 10 days which is from 9:30 am to 5:30 pm. All things related to mushroom cultivation will be taught. It is known that after training, all the trainers will be able to work in the field of self-employment by taking loan from the bank.

Important notice

Door of PNB Rural Self-Employment Training Institute

Mushroom cultivation training is going to start from 21st September 2023 (Thursday). Whichever is for the needy young men and women in Seraikela-Kharsawan district whose age is between 18 to 45. This training will be given free of cost by Punjab National Bank, recognized by the Government of India. Food, hostel and training, copy book and dress are provided free of cost by the institute. This training is of 10 days which will run from 9:30 am to 5:30 pm. Everything related to mushroom cultivation will be taught. And you will be taught how to become a successful entrepreneur and can also take advantage of government schemes.

Location – RSETI, Punjab National Bank, Dewansai Seraikela,

For more information contact this number

Phone number 7479717293,9199646025,8789471135

7250286385,7007609159,6200940892

Note: What is being followed as per the guidelines of the Government of India regarding Covid-19?

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.