*सरकार ने डिजिटल इंडिया परियोजना के विस्तार को दी मंजूरी, 14,903 करोड़ रुपये का आवंटन*
1 min read
नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को 14,903 करोड़ रुपये के व्यय के साथ डिजिटल इंडिया परियोजना के विस्तार को मंजूरी दे दी. केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक में डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के विस्तार को मंजूरी दी गयी. इस पर 14,903 करोड़ रुपये का व्यय होगा.”
New Delhi: The Union Cabinet on Wednesday approved the expansion of the Digital India project with an outlay of Rs 14,903 crore. Union Information Technology Minister Ashwini Vaishnav said, “The expansion of the Digital India program was approved in the cabinet meeting chaired by Prime Minister Narendra Modi. Rs 14,903 crore will be spent on this.