*इंडिपेंडेंस डे ट्रॉफी से सम्मानित हुए हेमसगर*
2 min read“LIC”भारतीय जीवन बीमा निगम के जमशेदपुर मंडल अन्तर्गत आदित्यपुर शाखा में बीते दिनों नव व्यवसाय के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किए जाने पर हेमसागर प्रधान को इंडिपेंडेंस ट्रॉफी के रूप में अशोक स्तंभ आकृति की उपहार देकर सम्मानित किया गया। यह सम्मान कल आदित्यपुर शाखा में वरिष्ठ शाखा प्रबंधक श्री विश्वरंजन कर के हाथों प्रदान किया गया। मौके पर विकास अधिकारी मृत्युंजय मंडल, प्रशासनिक पदाधिकारीगण व एजेंट आदि उपस्थित थे। ज्ञात हो कि हेमसागर प्रधान को शाखा द्वारा इंडिपेंडेंस डे ट्रॉफी के पूर्व गुड लॉक ट्रॉफी, अचीवर ट्रॉफी, कार्पोरेट ट्रॉफी, शिखर श्री ट्रॉफी, अभिकर्ता सम्मान ट्रॉफी, स्टार एजेंट ट्रॉफी, प्रतिष्ठा ट्रॉफी, स्वतंत्रता दिवस सम्मान, गणतंत्र दिवस सम्मान समेत कई मेडल व प्रशास्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है। विदित हो कि हेमसागर प्रधान सरायकेला प्रखण्ड अन्तर्गत महालिमोरूप के रहने वाले है। बता दें उधर, हेमसागर प्रधान को यह ट्रॉफी मिलते ही शाखा परिसर पर उपस्थित कई प्रशासनिक पदाधिकारी व एजेंट आदि ने शुभकामनाएं दी। श्री हेमसागर प्रधान ने ट्रॉफी एचिवमेंट का सारा श्रेय अपने पालिसिधारकों को देते हुए उनके प्रति आभार प्रकट किए।
Hemsagar Pradhan was honored with a gift of Ashoka pillar figure in the form of independence trophy for his excellent work in the field of new business in Adityapur branch under Jamshedpur circle of “LIC” Life Insurance Corporation of India. This award was given yesterday at the hands of Mr. Vishwaranjan Kar, Senior Branch Manager at Adityapur branch. Development Officer Mrityunjay Mandal, administrative officers and agents etc were present on the occasion. It is to be noted that Hemsagar Pradhan has been awarded many medals and awards including Good Lock Trophy, Achiever Trophy, Corporate Trophy, Shikhar Shree Trophy, Agent Samman Trophy, Star Agent Trophy, Prestige Trophy, Independence Day Samman, Republic Day Samman before the Independence Day Trophy. Awarded with letter. It may be noted that Hemsagar head is a resident of Mahalimorup under Seraikela block. On the other hand, as soon as Hemsagar Pradhan received this trophy, many administrative officers and agents etc present on the branch premises congratulated him. Mr. Hemsagar Pradhan expressed his gratitude to the policyholders while giving all the credit for the trophy achievement.