खरसावां भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं के द्वारा मेरा देश मेरी माटी अभियान के तहत संग्रह की गई पवित्र मिट्टी।
2 min read
भारतीय जनता पार्टी खरसावां पूर्वी मंडल के बुरुडिह गांव के शक्ति केंद्र के अंतर्गत बुथ नंबर _198 से 202 तक भाजपा द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत प्रखंड प्रभारी प्रदीप सिंह देव के नेतृत्व में विभिन्न क्षेत्र में मेरा देश मेरी माटी कार्यक्रम को सफलता के लिए घर-घर जाकर मिट्टी का संग्रह किया गया इस कार्यक्रम के मौके पर प्रखंड अध्यक्ष हीपना सोरेन ने कहा कि खरसावां क्षेत्र के पवित्र मिट्टी पवित्र स्थान से प्रत्येक घर के आंगन से मिट्टी संग्रह किया जा रहा है इस पवित्र मिट्टी को जिले से दिल्ली भेजी जाएगी जहां अमृत वाटिका का निर्माण किया जाएगा हम सभी के लिए गर्व का बात है। मिट्टी संग्रहण कार्यक्रम में प्रखंड अध्यक्ष पूर्वी भाग के हीपना सोरेन, इस कार्यक्रम के प्रभारी प्रदीप सिंह देव, नीलकंठ नायक , गोपाल पति, प्रधान माटी सीय, संजय महतो, आनंद नायक , भगत माझी, डीमन महती, कृष्णा नायक, सोनू महतो, गोपाल नायक, जयराम नायक आदि शामिल थे
Under the Shakti Kendra of Burudih village of Bharatiya Janata Party Kharsawan East Division, booth number _198 to 202, under the pre-determined program by BJP, under the leadership of block in-charge Pradeep Singh Dev, door-to-door campaign was organized in various areas for the success of Mera Desh Meri Mati program. Soil was collected by going. On the occasion of this program, Block President Heepana Soren said that soil is being collected from the courtyard of every house from the sacred place of Kharsawan area. This sacred soil will be sent from the district to Delhi where Amrit Vatika will be established. The construction will be a matter of pride for all of us. In the soil collection program, Block President of Eastern Part Heepana Soren, in-charge of this program Pradeep Singh Dev, Neelkanth Nayak, Gopal Pati, Pradhan Mati Sy, Sanjay Mahato, Anand Nayak, Bhagat Majhi, Demon Mahati, Krishna Nayak, Sonu Mahato, Gopal Nayak. , Jairam Nayak etc. were included