साप्ताहिक जनता मिलन कार्यक्रम में जिले के विभिन्न क्षेत्र से पहुंचे दर्जनों लोग कई समस्याओं से सरायकेला खरसावां के डीसी को कराया अबागत
1 min read
सरायकेला समाहरणालय में साप्ताहिक जनता मिलन कार्यक्रम में दर्जनों लोग ने अपने समस्याओं से डीसी रवि शंकर शुक्ला को अवगत कराया कराया जनता मिलन कार्यक्रम में लोगों की शिकायतों पर डीसी ॵन स्पॉट समाधान किया वही अन्य मामला से संबंधित प्राप्त आवेदन पर नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया। कुचाई प्रखंड में पेंशन योजना का लाभ दिलाने के लिए डीसी ने बीडीओ, सामाजिक सुरक्षा कीषाग के निर्देशक को आपसी तालमेल स्थापित कर वंचित लाभुकों से आवेदन प्राप्त करते हुए पेंशन योजना से जोड़ने का निर्देश दिया साथ भूमि संबंधित मामले भूमि अधिग्रहण आपदा राहत योजना कुचाई प्रखंड में बुद्बा, एव विधावा पेशन यीजना से छूटे हुए लोगों को लाभ प्रदान करने समेत अन्ना आवेदन भी प्राप्त हुई।
Dozens of people informed DC Ravi Shankar Shukla about their problems in the weekly public meeting program at Seraikela Collectorate. In the public meeting program, the DC made spot solutions to people’s complaints and assured to ensure action as per rules on the applications received related to other matters. . In order to provide the benefits of pension scheme in Kuchai block, DC directed the BDO, Director of Social Security department to establish mutual coordination and get applications from the deprived beneficiaries and link them with the pension scheme along with land related matters and land acquisition disaster relief scheme in Kuchai block. Anna applications were also received including providing benefits to the people left out of Buddha and Widow Pension Scheme.