May 14, 2024

INDIA FIRST NEWS

Satya ke saath !! sadev !!

खरसावां, मुखिया ने कुम्हार साई हनुमान मंदिर में शेड निर्माण का किया शिलान्यास

1 min read

खरसावां शहरी क्षेत्र के अंतर्गत कुम्हार साई हनुमान मंदिर में 15 बे वित्त आयोग से 2, 34 लाख की लागत से सेठ का निर्माण होगा जिसका शिलान्यास खरसावां पंचायत के मुखिया सुनीता तापे, पंचायत समिति सदस्य जीली मिश्रा, सांसद प्रतिनिधि सुशील सारंगी, उप मुखिया सुशीला नायक, पंचायत सचिव मानिक चंद्र महतो, ग्राम प्रधान शामभ राउत, द्वारा संयुक्त रूप से शीला पट्ट का अनावरण कर किया कुम्हार साई हनुमान मंदिर में शेड निर्माण कार्य के शिलान्यास के साथ ही ग्रामीण और श्रद्धालुओं की 12 साल पुरानी मांग भी पूरी हो गई मौके पर मुखिया ने कहा की आपने जिस विश्वास के साथ हमें चुना है हमें आपके विश्वास पर सत प्रतिशत खरा उतरने का प्रयास करेंगे उन्होंने कहा कि चुनाव के समय ग्रामीण से जो वादा किया था उसे अल्प समय में ही पूरा करने का कोशिश कर रही हूं इस अवसर पर सुशांत सारंगी प्रकाश नायक सुदीप धीडाई, समीर नायक, झुला बेहार, शानबावु दास, राधागीविद बेहरा, आदि उपस्थित थे

Seth will be constructed at Kumhar Sai Hanuman temple under Kharsawan urban area at a cost of 2, 34 lakhs from 15 Bay Finance Commission, whose foundation stone will be laid by Sunita Tape, head of Kharsawan Panchayat, Panchayat Samiti member Jili Mishra, MP representative Sushil Sarangi, deputy chief Sushila Nayak. , Panchayat Secretary Manik Chandra Mahato, village head Shambh Raut, jointly unveiled the Sheela Patta, along with the foundation stone for the shed construction work in Kumhar Sai Hanuman temple, the 12-year-old demand of villagers and devotees was also fulfilled. Said that the trust with which you have elected us, we will try to live up to your trust 100%. Sarangi Prakash Nayak Sudip Dheedai, Sameer Nayak, Jhula Behar, Shanbavu Das, Radhagivid Behra, etc were present

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *