आरएसएस ने सरायकेला में विजयादशमी पर किया शस्त्र पूजन करके उत्सव मनाया गया
2 min read
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा विजयादशमी उत्सव मनाया गया इस मौके पर जिला मुख्यालय सरायकेला के बजरंगबली चौक पर आरएसएस द्वारा विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया पथ संचालन से विजयादशमी उत्सव की कार्यक्रम आरंभ हुई जिसमें लगभग 200 से अधिक स्वयंसेवक पुरी नगर का भ्रमण किए इसके उपरांत शस्त्र पूजन कार्यक्रम एवं संघ के अध्यक्ष द्वारा झंडा फहराया गया इस मौके पर संघ के उत्तर दक्षिण बिहार संगठन दबंग झारखंड के संपर्क प्रमुख अनिल कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे उन्होंने कहा कि हिंदू एवं हिंदुत्व के रक्षा के लिए अब घर की नारियों को मां दुर्गा का रूप लेना होगा घर के नारियों को इतना सशक्त करना होगा कि दुश्मन का जवाब दे सके उन्होंने झारखंड के एक घटना को उदाहरण देते हुए कहा कि आवश्यकता पड़ने पर कुल्हाड़ी से दुश्मन के सर को अलग करने की ताकत महिलाओं में होनी चाहिए उन्होंने कहा की सशक्त समाज के लिए शक्ति की आवश्यकता है एक विचार और भाव को लेकर आगे बढ़ेंगे तभी भारत अपने प्राचीन गौरव को प्राप्त कर पाएगा मौके पर नगर संघ संचालक सत्यनारायण अग्रवाल जमशेदपुर विभाग के शहर विभाग कार्यवाही किशोर प्रसाद भाजपा जिला अध्यक्ष विजय महती, संघ के मनोज चौधरी, सरायकेला जिला के जिला प्रवीण सिंह देव तथा सभी प्रखंड से आए स्वयंसेवक उपस्थित थे
Vijayadashami festival was celebrated by Rashtriya Swayamsevak Sangh. On this occasion, various programs were organized by RSS at Bajrangbali Chowk of district headquarters Seraikela. The program of Vijayadashami festival started with Path Sangh in which more than 200 volunteers visited Puri city, after which weapon worship was done. The flag was hoisted by the President of the program and the Sangh. On this occasion, Anil Kumar, the contact head of Sangh’s North South Bihar organization Dabang Jharkhand, was present as the chief guest. He said that now the women of the house should worship Maa Durga for the protection of Hindus and Hindutva. Women of the house will have to be empowered so much that they can respond to the enemy. Giving an example of an incident from Jharkhand, she said that if necessary, women should have the power to cut off the enemy’s head with an axe. She said that a strong society Strength is needed for this, only then India will be able to move forward with a single thought and feeling, and India will be able to regain its ancient glory. On the spot, city union director Satyanarayan Aggarwal, city department of Jamshedpur department, action Kishore Prasad, BJP district president Vijay Mahati, Sangh’s Manoj Choudhary, Seraikela. District head Praveen Singh Dev and volunteers from all the blocks were present.