सरायकेला सही पोषण __ दैश राशन नारे के, साथ राष्ट्रीय पोषण माह का प्रचार अभियान शुरू, डीसी ने किया जागरुकता रथ रवाना,
1 min read
सरायकेला सही पोषण देश राशन नारे के बुलंद करते हुए जिले में राष्ट्रीय पोषण माह का प्रचार अभियान प्रारंभ हुआ इसके तहत उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने जिला समाहरणालय के बाहर झडा दिखाकर जाग रुकता रथ को रवाना किया। इस मौके पर उपायुक्त ने सभी पदाधिकारी एव कर्मियों को राष्ट्रीय पोषण माह के दौरान हर धर तक सही पीषण का संदेश पहुंचाने के लिए हस्ताक्षर अभियान भी प्रारंभ क्या है ताकि हर घर तक पोषण का संदेश पहुंच सके उपायुक्त ने कहा कि एक माह तक यह जागरुकता रथ विभिन्न प्रखंडों का दौरा करेगी और लोगों को पोषण संबंधित जानकारी प्रदान करेगी।
Raising the slogan of Seraikela Sahi Pishan Desh Rishan, the campaign for National Nutrition Month started in the district, under which Deputy Commissioner Ravi Shankar Shukla flagged off the chariot outside the District Collectorate. On this occasion, the Deputy Commissioner has also started a signature campaign to convey the message of proper nutrition to all the officials and workers during the National Nutrition Month, so that the message of nutrition can reach every household. The Deputy Commissioner said that for one month this awareness chariot Will visit different blocks and provide nutrition related information to the people.