धूमधाम से खूंटपानी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री जागो महतो को विदाई दी गई
2 min read
पश्चिम सिंहभूम जिला अंतर्गत खूंटपानी प्रखंड में धूमधाम से खूंटपानी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री जागो महतो को विदाई दी गई, और पश्चिम सिंहभूम जिला के सदर चाईबासा के प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री अमिताभ भगत को खूंटपानी प्रखंड का अतिरिक्त प्रभार देते हुए धूमधाम से स्वागत किया गया। प्रखंड प्रमुख सिद्धार्थ होनहाग और जिला परिषद यमुना तियु के नेतृत्व में सभी पंचायत के पंचायत समिति सदस्यों और सभी पंचायत के मुखियाओं और प्रखंड के सभी कर्मचारी अंचल के सभी कर्मचारी और प्रखंड के मुंडा मनकी संघ, जेएसएलपीएस के सभी सदस्य गण, बुधवार को खूंटपानी के नए प्रखंड विकास पदाधिकारी अमिताभ भगत को पूर्व के प्रखंड विकास पदाधिकारी जागो महतो के द्वारा अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया। प्रखंड की ओर से नए प्रखंड विकास पदाधिकारी अमिताभ भगत को पौधा देकर स्वागत किया गया और पूर्व के प्रखंड विकास पदाधिकारी को सम्मानित के तौर पर नाम आंखों से विदाई दी गई।
In Khuntpani block under West Singhbhum district, Block Development Officer of Khuntpani block Mr. Jago Mahato was given a farewell with much fanfare, and Block Development Officer of Sadar Chaibasa of West Singhbhum district Mr. Amitabh Bhagat was welcomed with much fanfare by giving him additional charge of Khuntpani block. . Under the leadership of Block Chief Siddharth Honhag and Zilla Parishad Yamuna Tiyu, Panchayat Committee members of all the Panchayats and heads of all the Panchayats and all the employees of the block, all the employees of the zone and all the members of Munda Manki Sangh of the block, JSLPS, on Wednesday, the new Gana of Khuntapani Block Development Officer Amitabh Bhagat was given additional charge by former Block Development Officer Jago Mahato. On behalf of the block, the new Block Development Officer Amitabh Bhagat was welcomed with a sapling and the previous Block Development Officer was given a farewell as a mark of respect.