खरसावां के तलसाही दुर्गा मंडप में सनातन दल की ओर से जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर नृत्य गीत से समां बांध सफल प्रतिभागी हुए हुए पुरस्कृत
1 min read
खरसावां के तलसाही दुर्गा मंडप में सनातन दल की ओर से जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर दही हांडी फोड़, फैंसी ड्रेस व नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया दही हांडी फीड में बच्चों ने दही से भरा मटका फीडा, इसके बाद राधा कृष्ण की पोशाक में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया साथ ही भक्ति पर आधारित नृत्य भी पेश किया गया प्रतियोगिता में कृष्ण के रूप में सजा के में दिव्याश नायक व शुभम विषेय, राधा के रूप में सजा में सौम्या राउत को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में थे खरसावां पंचायत के मुखिया सुनीता तापे, खरसावां के छ ऊ गुरु हरे कृष्ण महापात्रा, शैलेश सिंह, इस कार्यक्रम के मुख्य रूप से कार्तिक राउत, कन्हैया कर्मकार, शुभम दास, तारक नायक, गणेश नायक, इस कार्यक्रम में सनातन धर्म के संस्थापक देवाशीष नायक, अध्यक्ष रासबिहारी मंडल, आदि उपस्थित थे
On the auspicious occasion of Janmashtami, Dahi Handi Phod, fancy dress and dance competition was organized by Sanatan Dal at Talsahi Durga Mandap, Kharsawan. In the Dahi Handi feed, the children fed a pot filled with curd, followed by fancy dress in Radha Krishna’s costume. The competition was organized as well as a dance based on devotion was also presented. Kharsawan Panchayat head Sunita Tape, Kharsawan’s six gurus Hare Krishna Mohapatra, Shailesh Singh were in the jury of the competition, mainly Kartik Raut, Kanhaiya Karmakar, Shubham Das, Tarak Nayak, Ganesh Nayak, Sanatan in this program Devashish Nayak, the founder of the religion, President Rasbihari Mandal, etc. were present.