Recent Posts

December 11, 2023

INDIA FIRST NEWS

Satta Ke Nahi, Satya ke saath !! sadev !!

डुमरडीहा के मुखिया महोदय निमाई सोरेन के अध्यक्षता में पंचायत भवन में शिविर का आयोजन किया गया।

2 min read

आज दिनांक 12 -10 -2023 गुरुवार को पंचायत डुमरडीहा के मुखिया महोदय निमाई सोरेन के अध्यक्षता में पंचायत भवन में शिविर का आयोजन किया गया।जिसका उद्देश्य योजना को पुर्ण से सफल करना है । इस योजना में सैकड़ों लाभुक पहूंचे है ।इसमें प्रथमिकता योजना में प्रधानमंत्री उज्जवल योजना के रूप में ग्रामीण को मुक्त में योजना का लाभ पहुंचाने में डिस्ट्रीब्यूटर एम/एस आर के भारत गैस ग्रामीण वितरक हेंसल के द्वारा दिया जा रहा है , गैंस सिलेंडर लेने के लिए आधार कार्ड , बैंक पासबुक, फोटो तीन पीस, राशन कार्ड, परिवार के सदस्य का मोबाइल नंबर और राशन कार्ड के छाया प्रति लग रहा है उपस्थित सभी का आधार की आवश्यकता होगी यह जानकारी भारत गैस के अधिकारी सुमन कुमार के द्वारा दिया गया , गैस सिलेंडर में आज लगभग 100 के वा सी किया गया सहयोगी पप्पु कुमार राय ,राहुल कुमार ,आदित्य सनोज कुमार आदित्य उपस्थित थे ।इसके साथ ही प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना का भी शुभ आरंभ हुआ , तथा पशुधन योजना का भी आज अंतिम दिन था। इस योजना में उपस्थित मुखिया के धर्म पत्नी सोमवारी सोरेन , पंचायत सचिव नन्दलाल महतो , रोजगार सेवक मनोज कुमार साहू, भाजपा मिडिया प्रभारी नुनु राम महतो , ग्रामप्रधान महादेव पति, राजाराम महतो पूर्ण चंद्र साहू आदि उपस्थित थे।

Today, Thursday, 12-10-2023, a camp was organized in the Panchayat Bhawan under the chairmanship of Mr. Nimai Soren, Head of Panchayat Dumardiha. The objective of which is to make the scheme a complete success. Hundreds of beneficiaries have reached this scheme. In this scheme, priority is being given by the distributor M/s.R. Bharat Gas Gramin Vitrak Hensel to avail the benefits of the scheme for free to the rural people in the form of Pradhan Mantri Ujjwal Yojana, to get the gas cylinder. Aadhaar card, bank passbook, three pieces of photo, ration card, family member’s mobile number and photocopy of ration card are required. Aadhaar of all present will be required. This information was given by Bharat Gas official Suman Kumar, gas cylinder. Today about 100 K Vasi colleagues Pappu Kumar Rai, Rahul Kumar, Aditya Sanoj Kumar Aditya were present. Along with this, the Pradhan Mantri Vishwakarma Yojana also started auspiciously, and today was also the last day of the Pashudhan Yojana. Present in this scheme were the chief’s wife Somwari Soren, Panchayat Secretary Nandlal Mahato, employment servant Manoj Kumar Sahu, BJP media in-charge Nunu Ram Mahato, village head Mahadev Pati, Rajaram Mahato Purna Chandra Sahu etc.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.