Recent Posts

December 11, 2023

INDIA FIRST NEWS

Satta Ke Nahi, Satya ke saath !! sadev !!

नारी शक्ति बंदन अधिनियम लोकसभा एवं राज्यसभा मैं महिला आरक्षण बिल पारित होने पर सरायकेला खरसावां के महिलाओं ने प्रधानमंत्री को आभार व्यक्त किया है

3 min read

नारी शक्ति बंदन अधिनियम महिला आरक्षण बिल लोकसभा एवं राज्यसभा से पारित होने पर जिले के सरायकेला खरसावां महिलाओं ने अपने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए। भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश सदस्य श्रीमती रीता दुबे ने कहा कि लंबे इंतजार के बाद महिलाओं को राजनीतिक में आरक्षण मिलने जा रहा है राजनीति में महिलाओं को आने से संपूर्ण समाज का फायदा होगा श्रीमती रीता दुबे ने कहा कि दो तिहाई बहुमत से लोकसभा एवं राज्यसभा में बिल पारित होना हम सभी महिलाओं के लिए गौरव की बात है लंबे संघर्ष के बाद यह कार्य प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरा हुआ हम सभी महिलाएं अब देश के सर्वोच्च सभा और विधानसभा परिषद में भी देश हित के निर्णय का हिस्सा महिलाओं बन सकेंगे इसके लिए प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद देता हूं उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐसे साहसिक एवं बड़े फसलों के लिए हमेशा से जाने जाते रहे हैं और आज का दिन इसी कड़ी में शामिल हो गया है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में प्रयास क्या है शौचालय निर्माण और उज्जवला योजना के तहत एवं महिलाओं को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उन्होंने महिलाओं को बड़ा सम्मान प्रदान किया है मोदी सरकार खासकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को देश के करोड़ों महिलाओं के ओर से बहुत-बहुत बधाई आभार व्यक्त करता हूं। खरसावां प्रखंड के अंतर्गत ग्राम कृष्णापुर के महिला समाजसेवी श्रीमती अनीता सोय ने कहा कि लोकसभा और राज्यसभा की सदन में संविधान संशोधन बिल यानी नारी शक्ति बंदन महिला आरक्षण 33 परसेंट बिल पेश हुआ । एवं दोन सदनि में पारित हुआ इसके लिए मैं प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त करता हूं श्रीमती अनीता सोय ने कहा कि वषे 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का जो नारा दिया था यह बिल उसे परफेक्ट बैठता है केंद्र के मोदी सरकार ने महिलाओं को शिक्षा और विकास के लिए हरि द्वारा को खीला है। महिला आरक्षण बिल लाकर उन्होंने महिलाओं को सम्मान देने का काम किया है यह एक ऐसा निर्णय है जिससे हमारी नारी शक्ति की सही मायने में उनका अधिकार मिलेगा नारी शक्ति बंदन अधिनियम के अंतर्गत लोकसभा और राज्यसभा में महिलाओं के लिए 33 फीसदी सीट आरक्षण प्रावधान है ऐसे ऐतिहासिक निर्णय के लिए प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी को तह दिल से आभार एवं बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं।

Seraikela Kharsawan women of the district expressing their reaction on the passing of Nari Shakti Bandan Act and Women’s Reservation Bill in Lok Sabha and Rajya Sabha. BJP Mahila Morcha state member Mrs. Rita Dubey said that after a long wait, women are going to get reservation in politics. The entry of women in politics will benefit the entire society. Mrs. Rita Dubey said that the bill will be passed in Lok Sabha and Rajya Sabha with two-thirds majority. Its passage is a matter of pride for all of us women. After a long struggle, this work was completed under the leadership of Prime Minister Respected Narendra Modi. Now all of us women will be able to be a part of the decisions in the interest of the country in the Supreme Assembly and Legislative Council of the country. For this, I thank the Prime Minister. He said that Prime Minister Narendra Modi has always been known for such bold and big crops and today has joined this series. What are the efforts of Prime Minister Narendra Modi towards empowering women? On behalf of crores of women of the country, they have given great respect to the women under toilet construction and Ujjwala scheme and under the Pradhan Mantri Awas Yojana. Modi government, especially Prime Minister Narendra Modi ji, express my heartfelt gratitude to him. Mrs. Anita Soy, a female social worker of village Krishnapur under Kharsawan block, said that the Constitution Amendment Bill i.e. Nari Shakti Bandan Women Reservation 33 percent bill was introduced in the Lok Sabha and Rajya Sabha houses. And for being passed in both the Houses, I express my gratitude to Prime Minister Narendra Modi by thanking him. Mrs. Anita Soy said that this bill suits her perfectly given the slogan of Beti Bachao Beti Padhao given by Prime Minister Narendra Modi in the year 2014. The Modi government at the Center has given Hari Dwara to women for education and development. By bringing the Women’s Reservation Bill, he has done the work of giving respect to women. This is a decision which will give them their rights in the true sense of our women power. Under the Nari Shakti Bandhan Act, there is a provision of 33 percent seat reservation for women in Lok Sabha and Rajya Sabha. Such a historic decision. Respected Prime Minister for the decision I express my heartfelt gratitude and many thanks to Narendra Modi ji.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.