July 27, 2024

INDIA FIRST NEWS

Satya ke saath !! sadev !!

खरसावां प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया।

1 min read

इस कार्यक्रम का उद्घाटन स्थानीय विधायक श्री दशरथ गागराई ने दीप प्रचलित कर किया वहीं स्वास्थ्य विभाग की ओर से विभिन्न प्रकार के स्टाल लगाकर लोगों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी गई। कार्यक्रम फाइलेरिया से ग्रसित दो महिलाओं में फाइलेरिया रोधी किट का वितरण किया गया। शिविर में बीपी,शूगर,सामान्य रोग, दंत रोग,एएनसी जांच,टीबी, मलेरिया, कुष्ठ रोग से ग्रसित रोगीयों को जांच कर दवा दी गई। साथ ही साथ आयुष्मान कार्ड का वितरण भी किया गया। लगभग स्वास्थ्य मेला में 800 से अधिक मरीज ने स्वास्थ्य शिविर का लाभ लिया।इस दौरान विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से सभी 24 जिलों के सभी प्रखंडों में प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जा रहा है। ताकि अधिक से अधिक लोगों को स्वास्थ्य सुविधा मिल सके। मौके पर विधायक प्रतिनिधि शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनूप सिंह देव, प्रखंड विकास पदाधिकारी, जिला परिषद कालीचरण बानरा जी, खरसावां के प्रखंड प्रमुख साहब, अस्पताल के प्रभारी महोदय, पंचायत समिति सदस्य, अस्पताल के सभी कर्मचारी पदाधिकारी गण, एवं खरसिया प्रखंड से भारी मात्रा में भाई-बहन के साथ मैरिज उपस्थित थे..

This program was inaugurated by local MLA Shri Dashrath Gagrai by lighting the lamp, while the health department provided health related information to the people by setting up different types of stalls. In the programme, anti-filarial kits were distributed to two women suffering from filariasis. In the camp, patients suffering from BP, diabetes, general diseases, dental diseases, ANC check-up, TB, malaria and leprosy were examined and given medicines. Along with this, Ayushman cards were also distributed. More than 800 patients took advantage of the health camp during the health fair. During this, MLA Dashrath Gagrai said that the block level health fair is being organized by the state government in all the blocks of all the 24 districts. So that more and more people can get health facilities. On the occasion, MLA representative Education and Health Anup Singh Dev, Block Development Officer, District Council Kalicharan Banra ji, Block Chief of Kharsawan, in-charge of the hospital, Panchayat Samiti members, all the staff officers of the hospital, and a huge amount from Kharsia block. The marriage was attended by brother and sister.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *