October 2, 2023

INDIA FIRST NEWS

Satta Ke Nahi, Satya ke saath !! sadev !!

अलकायदा के आतंकी कटकी की कोर्ट में हुई पेशी, तिहाड़ जेल से लाया गया शहर

2 min read

अल-कायदा की शाखा अल-कायदा इन इंडियन सबकान्टिनेंट (एक्यूआइएस) के संदिग्ध आतंकी अब्दुल रहमान कटकी की शुक्रवार को जमशेदपुर कोर्ट में पेशी हुई. दिल्ली पुलिस कटकी को तिहाड़ जेल से लेकर जमशेदपुर पहुंची, जहां उसे एडीजे 1 संजय कुमार उपाध्याय के कोर्ट में पेश किया गया. अब्दुल रहमान कटकी की गिरफ्तारी ओडिशा से की गई थी. बिष्टुपुर थाने में अब्दुल सामी, अब्दुल रहमान कटकी, मौलाना कलीमुद्दीन, अब्दुल मसूद और नसीम समेत अन्य के विरुद्ध आतंकवादी संगठन अलकायदा से जुड़ने, संगठन का विस्तार करने, जेहाद के लिए युवाओं को भड़काने और देशद्रोह की प्राथमिकी 25 जनवरी 2016 को दर्ज की गई थी.अब्दुल शामी व कटकी समेत पांच को पटियाला हाउस कोर्ट ने सुनाई थी सजा

देशभर में आतंकी गतिविधियों की साजिश रचने और आतंकी समूह के लिए सदस्यों की भर्ती करने के लिए दिल्ली पटियाला हाउस की विशेष न्यायालय ने अलकायदा के चार आतंकियों को सात साल पांच माह सश्रम कारावास और 25-25 हजार रुपये जुर्माना की सजा 14 फरवरी 2023 को सुनाई थी.

Suspected terrorist Abdul Rehman Katki of Al-Qaeda’s branch Al-Qaeda in the Indian Subcontinent (AQIS) was produced in Jamshedpur court on Friday. Delhi Police took Katki from Tihar Jail to Jamshedpur, where he was presented in the court of ADJ 1 Sanjay Kumar Upadhyay. Abdul Rahman Katki was arrested from Odisha. An FIR was registered on 25 January 2016 at Bishtupur police station against Abdul Sami, Abdul Rehman Katki, Maulana Kalimuddin, Abdul Masood and Naseem for joining terrorist organization Al Qaeda, expanding the organization, inciting youth for Jihad and treason Five including Abdul Shami and Katki were sentenced by the Patiala House Court

On February 14, 2023, the Special Court of Delhi Patiala House sentenced four Al Qaeda terrorists to seven years and five months rigorous imprisonment and a fine of Rs 25,000 each for plotting terrorist activities across the country and recruiting members for the terrorist group. Was.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.