झारखंड स्टेट फुटबॉल चैंपियनशिप हेतु जिला टीम का कैंप सात से गढ़वा में 10 सितंबर से प्रतिस्पर्धा का होगा आयोजन
2 min read
सरायकेला खरसावां जिला स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा आगामी 7 सितंबर से अर्जुना स्टेडियम में तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है। इस शिविर में जिले में पिछले दिनों संपन्न जिला फुटबॉल लीग में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को आमंत्रित किया जा रहा है। तीन दिनों तक चलने वाली इस शिविर में विशेषज्ञ प्रशिक्षक द्वारा फुटबॉल की बारीकियों एवम तकनीक की जानकारी दी जाएगी।
जिला स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार पिछले दिनों संपन्न हुए जिला फुटबॉल लीग में भाग लेने वाले सभी क्लबों के 40 खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन के आधार पर शिविर में आमंत्रित किया जा रहा है। लीग में चयनित खिलाड़ियों में आर स्पोर्टिंग से सुरेश लोहार, राकेश महतो,अनिल हांसदा, अनिल सरदार, कुशो और राकेश महतो,यू एस सी रीडिंग क्लब के मुकेश गोप , दिनेश बानसिंह, जॉन कमल, महेश सोय ,यादव सामद, विजय गोप, हराधन मुंडा एवं बॉबी हेंब्रम, अशोका इंटरनेशनल से शत्रुघ्न गागराई, राजू लोहार, बादल गागराई, समीर मेलगांडी एवम सुरेश हेंब्रम, ए पी सी शरमाली से गुरु प्रसाद सरदार, हितेश सरदार, गणेश सरदार, विजय सोय एवम संतोष सरदार, तुड़ियान एफ सी से रोहन महतो, कुंवर हेंब्रम, हेमलाल हेंब्रम एवं बोदरा माटीसोय, बलरामपुर से सुरेश सरदार, हीरो जोंको, बुरूडीह से दिनेश हेंब्रम, विनय मुर्मू, नंदलाल हेंब्रम,अर्जुना अकादमी से जोसेफ हेंब्रम, 7 ए साइड से दीपक सांडिल, आवासीय फुटबॉल ट्रेंनिंग सेंटर से दशमत मारडी, रोहित महतो, विशाल महतो, राहुल हेंब्रम, सोम चंद हासदा, राजू टुडू, चंद्र मोहन सोय का चयन किया गया है । तीन दिवसीय इस शिविर में चयनित किए गए खिलाड़ियों का आधार कार्ड रंगीन फोटो कथा संपूर्ण किटस के साथ 7 सितंबर को सुबह 9:00 बजे तक अर्जुना स्टेडियम में रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया है।
A three-day training camp has been organized by Seraikela Kharsawan District Sports Association from 7th September at Arjuna Stadium. In this camp, players who have performed well in the District Football League held in the district in the past are being invited. In this camp, which lasts for three days, expert coaches will give information about the nuances and techniques of football.
According to the release issued by the District Sports Association, 40 players from all the clubs participating in the recently concluded District Football League are being invited to the camp on the basis of better performance. The players selected in the league are Suresh Lohar, Rakesh Mahto, Anil Hansda, Anil Sardar, Kusho and Rakesh Mahto from R Sporting, Mukesh Gope, Dinesh Bansingh, John Kamal, Mahesh Soy, Yadav Samad, Vijay Gope, Haradhan from USC Reading Club. Munda and Bobby Hembrum, Shatrughan Gagarai, Raju Lohar, Badal Gagarai, Sameer Melgandi and Suresh Hembrum from Ashoka International, Guru Prasad Sardar, Hitesh Sardar, Ganesh Sardar, Vijay Soy and Santosh Sardar from APC Sharmali, Rohan Mahto from Tudian FC , Kunwar Hembrum, Hemlal Hembrum and Bodra Matisoy, Suresh Sardar from Balrampur, Hero Jonko, Dinesh Hembrum from Burudih, Vinay Murmu, Nandlal Hembrum, Joseph Hembrum from Arjuna Academy, Deepak Sandil from 7A Side, Dashmat Mardi from Residential Football Training Center, Rohit Mahto, Vishal Mahto, Rahul Hembram, Som Chand Hasda, Raju Tudu, Chandra Mohan Soy have been selected. The players selected in this three-day camp have been instructed to report at Arjuna Stadium by 9:00 am on September 7 with Aadhaar card, color photo story and complete kits.