Recent Posts

December 11, 2023

INDIA FIRST NEWS

Satta Ke Nahi, Satya ke saath !! sadev !!

कुचाई पर प्रोजेक्ट विद्यालय में कुष्ठ रोग पर जागरूकता शिविर लगा समय पर इलाज कराने से कुष्ठ रोग से मिल सकती है मुकित, डॉ, खिरीद।

2 min read

कुचाई के प्रोजेक्ट बालिका विद्यालय प्रांगण में राज खरसावां के वलेवर सीशल वेलफेयर कुष्ठ अस्पताल द्वारा कुष्ठ रोग पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया इसमें कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय और प्रोजेक्ट बालिका विद्यालय को बालिकाओं को डॉ, खिरीद प्रसाद ओझा वो फादर नेलसन कास्ट लिनी द्वारा कुष्ठ रोग संबंधित संपूर्ण जानकारी दी गई कुष्ठ रोगों के लक्षण बचाव से बालिकाओं को अवगत कराया गया साथ ही उनके स्वास्थ्य जांच की गई मौके पर डॉक्टर ओझा ने कहा कि कुष्ठ रोग से पीड़ित व्यक्ति से कभी ऐसा व्यवहार नहीं करना चाहिए जिससे उन्हें शारीरिक कष्ट के साथ मानसिक कष्ट भी हो आज के समय में इस बीमारि का पक्का इलाज संभव है समय पर इलाज़ देकर बीमारी से मुक्त किया जा सकता है कोई बार इंसान इस तरह की रोग से अंजन रहकर कुष्ठ रोगों बन जाते हैं उन्होंने कुष्ठ रोग की लक्षणों के प्रति बालिकाओं की जागरुक किया। जिस तरह में बरसात सर्दि और भीषण गर्मी के दोनों में मानव शरीर पर कोई प्रकार के ऐसे लक्षण बनती है जो बढ़ते हुए भीषण रूप धारण कर लेते हैं इन्हीं लक्षणों का उसे अगर समय पर उपचार हो तो कोई भी ऐसा रोग नहीं हो सकता जिसका उपचार न हो सके ओ जाने कहा कि अस्पताल में इस तरह के रोगी को मुक्ति के लिए सभी प्रकार के ऊपर चार उपलब्ध है सिर्फ मैरिज को समय पर अस्पताल पहुंचकर अपने रोग की जांच उपचार करवाने की जरूरत है किसी अवसर पर मुख्य रूप से कस्तूरबा स्कूल के वार्डन करुणा किरण तीपनी, शिक्षिका नीलम हासदा, चंचल बांकिरा, प्रोजेक्ट स्कूल के प्रधान अध्यापिका विजया लक्ष्मी प्रधान, शिक्षक राजेश कुमार साहू, राजेश्वरी सवासी, अभिषेक दास, सिस्टर गैलरिया एक्का, सरस्वती गीप आदि उपस्थित थे

An awareness camp on leprosy was organized by Raj Kharsawan’s Valewar Sishal Welfare Leprosy Hospital in the premises of Project Balika Vidyalaya, Kuchai. In this, Kasturba Gandhi Residential Girls Vidyalaya and Project Balika Vidyalaya taught girls about leprosy by Dr. Khirid Prasad Ojha and Father Nelson Caste Lini. Complete information related to the disease was given. The girls were made aware of the symptoms and prevention of leprosy. Also, their health was checked. On the occasion, Dr. Ojha said that a person suffering from leprosy should never be treated in such a way that it causes physical and mental distress. Even if there is pain, in today’s time, sure cure of this disease is possible. By giving timely treatment, one can be freed from the disease. Sometimes people become leprosy due to being unaware of this type of disease. They made girls aware about the symptoms of leprosy. Did. Just as both the rainy season and the scorching heat of the summer produce such symptoms on the human body which become increasingly severe, if these symptoms are treated on time, then there cannot be any disease which cannot be treated. It is possible that it is said that in the hospital, all the above mentioned methods are available for the relief of such a patient. Only the married person needs to reach the hospital on time to get his disease examined and treated. On some occasion, mainly the Warden of Kasturba School, Karuna. Kiran Tipani, teacher Neelam Hasda, Chanchal Bankira, head teacher of Project School Vijaya Lakshmi Pradhan, teacher Rajesh Kumar Sahu, Rajeshwari Savasi, Abhishek Das, Sister Galleria Ekka, Saraswati Geep etc. were present.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.