झारखंड में अंतरराष्ट्रीय हॉकी चैंपियनशिप खिलाड़ियों व खेल प्रेमियों के लिए गौरव का विषय – उपायुक्त
2 min read
खरसावां …सरायकेला खरसावां जिला समनालय में आगामी 27 अक्टूबर से 5 नवंबर तक होने वाली अंतर्राष्ट्रीय महिला हॉकी चैंपियनशिप की ट्रॉफी का अनावरण जिले के उपयुक्त उप विकास आयुक्त हॉकी के खेल खिलाड़ी एवं खेल संगठनों के द्वारा किया गया.झारखंड की राजधानी रांची में एशिया के 6 देशों के मध्य आयोजित झारखंड वूमेनस एशियन हॉकी चैंपियनशिप की ट्रॉफी आज सरायकेला पहुंची जहां जिले के विभिन्न खेल संघो के पदाधिकारी एवं खिलाड़ियों ने इसका भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिले के उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला ने इस ट्रॉफी का अनावरण करते हुए कहा कि हॉकी हमारे देश की शान है। उन्होंने उम्मीद जताई कि एशियन गेम्स की तरह की इस चैंपियनशीप में भी हमारी महिलाएं देश का नाम रोशन करेगी। ज्ञात हो कि झारखंड की राजधानी रांची में 27 अक्टूबर से 5 नवंबर तक एशिया के 6 देशों के मध्य महिला हॉकी चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में भारत के साथ-साथ जापान, चीन, मलेशिया, थाईलैंड एवं दक्षिण कोरिया की टीमें भी भाग ले रही है। झारखंड में इस प्रतियोगिता के प्रमोशन के लिए राज्य के 24 जिलों में विजेता एवं उपविजेता ट्रॉफी का प्रदर्शन किया जा रहा है। इस प्रदर्शन के तहत आज यह ट्रॉफी सरायकेला पहुंची जहां जिला समाहरणालय में इसका भव्य स्वागत किया गया। जिले के उपायुक्त एवम उप विकास आयुक्त ने हॉकी बॉल को पुश कर हॉकी इंडिया को शुभकामनाएं दी। इस स्वागत कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई, आई टी डी ए निदेशक श्री संदीप कुमार दोराईबुरु, अपर उपायुक्त श्री सुबोध कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी श्री रामकृष्ण कुमार, निर्वाचन पदाधिकारी श्री कानू राम नाग, कार्यपालक दंडाधिकारी सुश्री सुधा वर्मा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री मिश्रा, जिला हॉकी एसोसिएशन के अध्यक्ष राजू चौधरी, सचिव श्री अखिलेश्वर प्रसाद, जिला स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव मोहम्मद दिलदार, पिनाकी रंजन, बॉक्सिंग एसोसिएशन श्री राजीव वर्मा, सुधीर चौधरी, रविन्द्र प्रधान, रविंद्र पड़ीहारी, भूटान स्वांसी, कूशो मिंज सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।
Kharsawan… The trophy of the International Women’s Hockey Championship to be held from 27th October to 5th November at Seraikela Kharsawan District Collectorate was unveiled by the appropriate Deputy Development Commissioner of the district, hockey players and sports organizations. The trophy of Jharkhand Women’s Asian Hockey Championship, organized between the countries, reached Seraikela today where officials and players of various sports associations of the district gave it a grand welcome. Chief guest of the program, Deputy Commissioner of the district Mr. Ravi Shankar Shukla while unveiling this trophy said that hockey is the pride of our country. He expressed hope that our women will bring glory to the country in this championship like the Asian Games. It may be noted that Women’s Hockey Championship is being organized among 6 countries of Asia from 27 October to 5 November in Ranchi, the capital of Jharkhand. Along with India, teams from Japan, China, Malaysia, Thailand and South Korea are also participating in this competition. To promote this competition in Jharkhand, winner and runner-up trophies are being displayed in 24 districts of the state. As part of this demonstration, the trophy reached Seraikela today where it was given a grand welcome at the District Collectorate. The Deputy Commissioner and Deputy Development Commissioner of the district pushed the hockey ball and congratulated Hockey India. In this welcome program, Deputy Development Commissioner Mr. Praveen Kumar Gagrai, ITDA Director Mr. Sandeep Kumar Doraiburu, Additional Deputy Commissioner Mr. Subodh Kumar, Sub-Divisional Officer Mr. Ramakrishna Kumar, Election Officer Mr. Kanu Ram Nag, Executive Magistrate Ms. Sudha Verma, District Supply Officer Mr. Mishra, District Hockey Association President Raju Choudhary, Secretary Mr. Akhileshwar Prasad, District Sports Association Secretary Mohammad Dildar, Pinaki Ranjan, Boxing Association Mr. Rajeev Verma, Sudhir Choudhary, Ravindra Pradhan, Ravindra Padihari, Bhutan Swansi, Kusho Minj and various departments. Officials and employees were present.