खरसावां में शिक्षकों को मिला प्रशिक्षण प्रखंड संसाधन केंद्र के सभागार में
1 min read
खरसावां प्रखंड संसाधन केंद्र में यू डाइस प्लस 2023 24 पर एकदिवसीय प्रशिक्षण आयोजन किया गया इस प्रशिक्षण शिविर में एम आईएस की कोऑर्डिनेटर देवाशीष महतो ने बताया कि यू डाइस का प्रशिक्षण महत्वपूर्ण है पूरा शिक्षण शिविर में शामिल विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों को यू डाइस प्लस 2023 24 ऑनलाइन माध्यम से किस प्रकार किया जाएगा विस्तार पूर्वक प्रशिक्षक के द्वारा बताया गया प्रशिक्षक के द्वारा यह स्पष्ट किया गया कि यू डाइस प्लस में उपलब्धियां तीन मोडयूल में से प्रथम मॉडयूल ( स्थान संरचना प्रबंधन और शिक्षा का माध्यम भौतिक सुविधाऐ उपकरण कंप्यूटर और डिजिटल पहल) द्वितीय माडयूल में छात्र-छात्राओं की आकडा जो कि ई विद्या वाहिनी से लिया जाएगा प्रशिक्षण में बीपीओ पंकज कुमार महतो लेखपाल अभिषेक शुक्ला बीआरपी प्रिया रंजन महतो राजेंद्र नाथ गीप, सुमित्रा महतो भारती दंडपात आदि उपस्थित थे।
A one-day training on U DICE Plus 2023 24 was organized at Kharsawan Block Resource Centre. In this training camp, MIS Coordinator Devashish Mahato told that training on U DICE is important. The teachers of various schools participating in the complete teaching camp were given U DICE Plus 2023 24. How it will be done through online medium was explained in detail by the instructor. It was made clear by the instructor that the achievements in U DICE Plus are in the first module out of three modules (space, structure management and medium of instruction, physical facilities, equipment, computers and digital initiatives) second. Data of students in the module which will be taken from E Vidya Vahini were present in the training. BPO Pankaj Kumar Mahato, Accountant Abhishek Shukla, BRP Priya Ranjan Mahato, Rajendra Nath Geep, Sumitra Mahato, Bharti Dandpat etc.