May 18, 2024

INDIA FIRST NEWS

Satya ke saath !! sadev !!

ट्रेन के अंदर गंजेड़ी लड़कियां, खूब सुलगाईं सुट्टा, यात्री ने चुपके से बना लिया वीडियो, फिर…

2 min read

 

नयी दिल्ली : ट्विटर पर एक वीडियो वायरल हो रहा है लड़कियों का एक ग्रुप ट्रेन में गांजा और सिगरेट पीता हुआ नजर आ रहा है. उनके साथ यात्रा करने वाले एक पैसेंजर ने चुपके से यह वीडियो बनाया और शेयर कर दिया. उन्‍होंने ही दावा किया कि वह गांजा पी रही थीं.
सार्वजन‍िक जगहों पर धूम्रपान करना एक दंडनीय अपराध है. आप ट्रेन या बस में यात्रा कर रहे हों तब भी. ट्रेनों में या रेलवे स्‍टेशन पर‍िसर में तो धूम्रपान करना और भी आपत्‍त‍िजनक है. लोगों को चेतावनी दी जाती है. चालान काटा जाता है. इसके बावजूद यह सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है; कई बार ऐसा वाकया सामने आता है, जिसे देखकर लगता है कि कोई खुलेआम ऐसा कैसे कर सकता है? ट्विटर पर एक वीडियो शेयर हो रहा है जिसमें कुछ गंजेड़ी लड़कियां ट्रेन के अंदर सुट्टा पीती हुई नजर आ रही हैं. एक यात्री ने चुपके से इसका वीडियो बना लिया और शेयर कर दिया. जान‍िए फ‍िर क्‍या हुआ.
परमानंद कुमार साव नाम के यूजर ने अपने एकाउंट @Parmana93518260 से यह वीडियो शेयर किया. वह खुद ट्रेन में सफर कर रहे थे. वीडियो को रेल मंत्री अश्व‍िनी वैष्‍णव को टैग करते हुए उन्‍होंने लिखा, इन लड़कियों ने रात भर ट्रेन के अंदर ‘गांजा’ और सिगरेट पी. ये लोग आसनसोल में टाटा कटिहार ट्रेन में चढ़ी थीं. यह घटना टाटानगर-कटिहार एक्सप्रेस में हुई. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़की बोगी के शौचालय के पास खड़ी होकर सिगरेट पीती नजर आ रही है. हालांकि, हम इसकी पुष्टि नहीं करते कि वह सिगरेट या गांजा ही पी रही थी.

रेलवे ने मांगी डिटेल
वीडियो शेयर होते ही रेलवे ने जवाब दिया और परमानंद से यात्रा की विस्तृत जानकारी साझा करने का अनुरोध किया. लिखा, हम आपसे अनुरोध करते हैं कि कृपया यात्रा विवरण (पीएनआर/ट्रेन नंबर) और मोबाइल नंबर हमारे साथ डीएम के माध्यम से साझा करें. आप सीधे http://railmadad.indianrailways.gov.in पर भी अपनी चिंता व्यक्त कर सकते हैं या शीघ्र निवारण के लिए 139 डायल कर सकते हैं!

जान के दुश्मन बन गए लोग
वीडियो को एक दिन पहले शेयर किया गया था. तब से अब तक करीब 16 हजार बार इसे देखा जा चुका है. पोस्ट पर यूजर्स की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. कुछ लोगों ने परमानंद पर ही निशाना साधा और लिखा-इस इलाके में ऐसी घटनाएं अक्‍सर होती रहती हैं. कोई नई बात नहीं है. कुछ लोगों ने हास्‍यास्‍पद टिप्‍पण‍ियां भी कीं. हैरानी की बात है कि लोग परमानंद को भला बुरा कहने लगे हैं. उन्‍हें तरह तरह की गालियां दी जा रही हैं. वह बार-बार समझाने की कोशिश कर रहे हैं कि ट्रेन में स्‍मोकिंग करना अपराध है फ‍िर भी लोग उन्‍हें उल्‍टी सीधी बातें कह रहे हैं. लोग इसे उनकी प्राइवेसी का उल्‍लंघन बता रहे हैं.

New Delhi: A video is going viral on Twitter where a group of girls are seen smoking ganja and cigarettes in a train. A passenger traveling with him secretly made this video and shared it. It was she who claimed that she was smoking ganja.
Smoking in public places is a punishable offence. Even if you are traveling in train or bus. Smoking in trains or in railway station premises is even more objectionable. People are warned. Invoice is deducted. Despite this, this process is not taking the name of stopping; Many times such an incident comes to the fore, seeing which it seems that how can someone do this openly? A video is being shared on Twitter in which some bald girls are seen drinking sutta inside a train. A passenger secretly made a video of it and shared it. Know what happened then.
A user named Parmanand Kumar Sav shared this video with his account @Parmana93518260. He himself was traveling in the train. Tagging the video to Railway Minister Ashwini Vaishnav, he wrote, “These girls smoked ‘ganja’ and cigarettes inside the train all night. These people boarded the Tata Katihar train in Asansol. This incident happened in Tatanagar-Katihar Express. In the video, you can see that a girl is seen standing near the bogie’s toilet and smoking. However, we do not confirm that she was smoking cigarettes or ganja only.

Railway asked for details
As soon as the video was shared, the Railways responded and requested Parmanand to share the details of the journey. Wrote, We request you to kindly share your journey details (PNR/train number) and mobile number with us through DM. You can also directly raise your concern at http://railmadad.indianrailways.gov.in or dial 139 for speedy redressal!

people became enemies of life
The video was shared a day ago. Since then it has been viewed about 16 thousand times. There are mixed reactions of the users on the post. Some people targeted Parmanand and wrote – such incidents often happen in this area. There is nothing new. some people made funny tweets

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *