भारतीय जनता पार्टी झारखंड प्रदेश के द्वारा मेरी माटी मेरा देश प्रखंड स्तर पर ग्रामों से संग्रहित अमृत कलश में पवित्र मिट्टी संग्रह किया गया।
2 min read
इस पवित्र मिट्टी को खरसावां प्रखंड कार्यालय के प्रांगण में दिनांक 12/10/2023 को खरसावां के विभिन्न गांव से पवित्र मिस्त्री अभियान संचालित किया गया था इसके तहत गुरुवार को प्रखंड कार्यालय के प्रांगण में कलश से भरा हुआ पवित्र मिट्टी एकत्रित किया जाएगा। मेरा माटी मेरा देश पवित्र मिट्टी के खरसावां प्रखंड कार्यक्रम प्रभारी विवेका नंद प्रधान ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी झारखंड प्रदेश के द्वारा मेरा माटी मेरा देश का अभियान आजादी का अमृत महोत्सव के समापन 15 अगस्त को हुआ था प्रधान ने कहा कि खरसावां प्रखंड के प्रत्येक पंचायत एवं ग्रामों से मिट्टी एकत्रित किया गया है 12 अक्टूबर को खरसावां प्रखंड भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं से पवित्र मिट्टी संग्रह किया गया कलश को लिया जाएगा। कर्तव्य पथ नई दिल्ली ले जाया जाएगा विवेक प्रधान ने खरसावां प्रखंड कार्यकर्ताओं अपील किया है कि 12 तारीख को खरसावां प्रखंड कार्यालय प्रांगण में अधिक से अधिक संख्या में अपने-अपने ग्रामों से पवित्र मिट्टी संग्रह के हैं कलश भरा हुआ मिट्टी अवश्य लेकर आएंगे
This sacred soil was collected from different villages of Kharsawan on 12/10/2023 in the courtyard of Kharsawan Block Office. Under this, sacred soil filled with urns will be collected in the courtyard of the Block Office on Thursday. Viveka Nand Pradhan, in-charge of Kharsawan block program of Mera Mati Mera Desh sacred soil, said that the Mera Mati Mera Desh campaign of Azadi Ka Amrit Mahotsav by Bharatiya Janata Party Jharkhand Pradesh was concluded on August 15. Pradhan said that every Panchayat of Kharsawan block And soil has been collected from the villages. On October 12, the sacred soil will be collected from the Bharatiya Janata Party workers of Kharsawan block and the urn will be taken. The duty path will be taken to New Delhi. Vivek Pradhan has appealed to the Kharsawan block workers that on 12th, they will collect the sacred soil from their respective villages in maximum numbers in the Kharsawan block office premises and will definitely bring the urn filled with soil.