December 12, 2023

INDIA FIRST NEWS

Satta Ke Nahi, Satya ke saath !! sadev !!

हेमंत सरकार हर मोर्चे पर विफल रही

2 min read

राजनगर प्रखण्ड के ब्लॉक मैदान में भाजपा के सरायकेला विधानसभा संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया । संकल्प यात्रा में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री बाबूलाल मरांडी उपस्थित थे । भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मंराडी ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में फिर से तीसरी बार नरेंद्र मोदी को केंद्र में प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लेने का अपील की । बाबूलाल मरांडी ने विगत 9 वर्षों की कार्यकाल की उपलब्धियां की गिनाई और कहा कि मोदी ने गरीबों आदिवासियों और महिलाओं का सम्मान बढ़ाने का काम किया , शौचालय ,जनधन खाता ,उज्जवल योजना में देश को महिलाओं का सम्मान बड़ा है । देश में प्रथम आदिवासी संथाल समाज की महिला द्रौपदी मुर्मू को मोदी सरकार ने देश को सर्वोच्च पद पर बैठाया । महिला द्रौपदी मुर्मू को मोदी सरकार विशेष सत्र बुलाकर लोकसभा और विधानसभा में 33% महिलाओं को आरक्षण देने का कानून बनाया वही राज्य की हेमंत सरकार पर भी बाबूलाल बरसे कहा कि राज्य में हेमंत सरकार बालू पत्थर के लुटेरे को बचाने का काम कर रही है राज्य में भाजपा के सरकार आएगी तो सभी अपराधी जेल में होंगे । झारखंड सरकार जनता से जो वादे किए थे पूरा करने में नाकाम है , भ्रष्ट और अक्षम राजनीतिक के कारण झारखंड की हालत बिगड़ी हालत में है । खनन संपदाओं की लूट मची है मां बहनों में सुरक्षा की भावना नही , कानून व्यवस्था फेल है , अपराधी और उग्रवादी को संरक्षण दिया जा रहा है ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकने की जरूरत है । गरीबों के अनाज पर ढाका डाला जा रहा है । मोदी को हराने के नाम पर पैसा और परिवार बढ़ाने के लिए फिर से एक नया गठबंधन बना है । राज्य और देश लूटने वालों को जानता फिर नकारेगी ।

कार्यक्रम में जिला – अध्यक्ष विजय महतो , राजनगर प्रखण्ड अध्यक्ष- नारायण महतो , अनूसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष गणेश महाली, अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रमेश हांसदा, अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष संजय सरदार ,जेबी तुबिद, पूर्व जिप अध्यक्ष शकुंतला महाली , पूर्व विधायक अनन्त राम टुडू, चामी मुर्मू , बास्को बेसरा , बडकुवर गागराई , हेमंत सिंह देव , खिरोद महतो , मेघराय मार्डी , राजनगर प्रखण्ड के मिडिया प्रभारी नुनु राम महतो , पंचायत के प्रभारी, संयोजक , भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता , आदि उपस्थित थे

BJP’s Seraikela Assembly Sankalp Yatra was organized at the block ground of Rajnagar block. BJP State President and former Chief Minister Shri Babulal Marandi was present in the Sankalp Yatra. BJP state president Babulal Manradi said that in the upcoming Lok Sabha elections, he once again appealed to take a pledge to make Narendra Modi the Prime Minister at the Center for the third time. Babulal Marandi enumerated the achievements of the last 9 years of his tenure and said that Modi worked to increase the respect of poor tribals and women, the respect for women in the country is great in toilets, Jan Dhan account, Ujjwal scheme. The Modi government appointed Draupadi Murmu, the first tribal woman from Santhal community in the country, to the highest post in the country. Women Draupadi Murmu, Modi government called a special session and made a law to give reservation to 33% women in Lok Sabha and Assembly. Babulal also lashed out at Hemant government of the state and said that Hemant government in the state is working to save the sand stone robbers in the state. If BJP government comes, all the criminals will be in jail. Jharkhand government has failed to fulfill the promises made to the people, due to corrupt and incompetent politicians, the condition of Jharkhand has deteriorated. There is looting of mining properties, there is no sense of security among mothers and sisters, law and order has failed, criminals and terrorists are being given protection. There is a need to overthrow such a government. The food grains of the poor are being ruined. In the name of defeating Modi, a new alliance has been formed again to increase money and family. She will know and deny those who looted the state and country.

 

 

In the program, District President Vijay Mahato, Rajnagar Block President Narayan Mahato, State Treasurer of Scheduled Tribe Morcha Ganesh Mahali, National Executive Member of Scheduled Tribe Morcha Ramesh Hansda, District President of Scheduled Tribe Morcha Sanjay Sardar, JB Tubid, former ZIP President Shakuntala. Mahali, former MLA Anant Ram Tudu, Chami Murmu, Basco Besra, Badkuwar Gagrai, Hemant Singh Dev, Khirod Mahato, Meghrai Mardi, media in-charge of Rajnagar block Nunu Ram Mahato, Panchayat in-charge, coordinator, senior BJP workers, etc. were present.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.