श्री श्री उत्कल दुर्गा पूजा कमेटी, कदमा की ओर से रविवार दिनांक 15 अक्टूबर को सुबह 9 बजे से अपराह्न 3 बजे तक रक्त दान शिविर आयोजित किया गया है।
1 min read
श्री श्री उत्कल दुर्गा पूजा कमेटी, कदमा की ओर से रविवार दिनांक 15 अक्टूबर को सुबह 9 बजे से अपराह्न 3 बजे तक कदमा रंकिनी मन्दिर के निकट स्थित ग्रीन एन्क्लेव क्लब हाउस में एक रक्त दान शिविर आयोजित किया गया है। जमशेदपुर के सभी रक्त दाताओं से कमेटी के सदस्यों ने अपील की है कि भारी संख्या आकर रक्त दान कर मानवता का काम करें। इस रक्त दान शिविर प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है। इसकी जानकारी कमेटी के श्री सुकांत कुमार दाश ने दी। इस वर्ष की कमेटी में अध्यक्ष श्री सत्यव्रत महापात्र, महासचिव श्री विश्वनाथ पात्रा है
A blood donation camp has been organized by Sri Sri Utkal Durga Puja Committee, Kadma on Sunday, 15th October from 9 am to 3 pm at Green Enclave Club House located near Kadma Rankini Temple. The committee members have appealed to all the blood donors of Jamshedpur to come in large numbers and do the work of humanity by donating blood. This blood donation camp is organized every year. This information was given by Mr. Sukant Kumar Dash of the committee. This year’s committee has Chairman Mr. Satyavrat Mahapatra, General Secretary Mr. Vishwanath Patra.