May 18, 2024

INDIA FIRST NEWS

Satya ke saath !! sadev !!

*छठी मैया को पसंद हैं ये फल, डाला और सूप में रखना न भूलें*

2 min read

महापर्व छठ पूजा कल से शुरु हो रही है। नहाय खाय से शुरू होने वाली छठ पूजा पूरे 4 दिन में संपन्न होती है। छठ पूजा में भगवा सूर्य और छठी मइय्या की उपासना की जाती है। देश-विदेश में लाखों लोग आस्था के पर्व को बड़ी धूम-धाम के साथ मनाते हैं। सिर्फ बिहार ही नहीं बल्कि दिल्ली, मुंबई, उत्तर प्रदेश और झारखंड में छठ की धूम होती है। छठ पूजा में पूजन सामग्री का विशेष महत्व होता है। पूजा के लिए तैयार दउरा या डागर और सूप में खास ठेकुआ से लेकर खास फलों को शामिल किया जाता है। छठी मैय्या को जो फल पसंद हैं उन्हें प्रसाद के रूप में शामिल किया जाता है। इन फलों के बिना पूजा अधूरी मानी जाती है इन्हें अपने सूप में जरूर शामिल कर लें।

 

छठ पूजा में जरूर शामिल करें ये फल

डाभ- छठ पूजा के डाला में डाभ जरूर शामिल किया जाता है। ये नींबू से बड़ा होता है। इसे डाब नींबू भी कहते हैं। छठी मईया को ये फल बेहद प्रिय है। इसे छठ पूजा की सामग्री में जरूर शामिल करें।

 

केला- भगवान विष्णु का प्रिय फल केला भी छठ पूजा में चढ़ाया जाता है। केला छठी मइया को भी बहुत पसंद है। इसलिए इसे पूजन सामग्री में रखा जाता है। केला को काफी शुभ माना जाता है।

 

श्री फल- नारियल को श्री फल भी कहा जाता है। छठ पूजा में नारियल का भी विशेष महत्व होता है। आप चाहें तो कच्चा या सूखा नारियल डाला में रख सकते हैं। नारियल से मां लक्ष्मी खुश होती हैं और इससे माता की कृपा बनी रहती है।

सिंघाड़ा- छठ के प्रसाद में सीजनल फलों को शामिल किया जाता है। इस वक्त कच्चा सिंघाड़ा खूब मिलता है। सिंघाड़ा माता लक्ष्मी को प्रिय होता है और इसे छठी मैय्या के भोग में भी शामिल किया जाता है। मान्यता है कि इससे घर में धन संपत्ति बनी रहती है।

सुथनी- शकरकंद की तरह दिखने वाला फल होता है सुथनी, जिसे छठ पूजा में शामिल किया जाता है। सुथनी को एक पवित्र फल माना गया है। ये जमीन के अंदर पैदा होता हैय। सुथनी पोषक तत्वों से भरपूर है।

गन्ना- छठ पूजा को बिना गन्ना के अधूरा माना जाता है। गन्ना को बांधकर लोग घाट या नदी में सूर्य की उपासना करते हैं। डाला और सूप में भी गन्ना को रखा जाता है। इससे परिवार और रिश्तों में मिठास बनी रहती है।

The great festival Chhath Puja is starting from tomorrow. Chhath Puja, starting from Nahay Khay, is completed in 4 days. Saffron Sun and Chhathi Maiyya are worshiped in Chhath Puja. Lakhs of people in the country and abroad celebrate the festival of faith with great pomp and show. Chhath is celebrated not only in Bihar but also in Delhi, Mumbai, Uttar Pradesh and Jharkhand. Pooja material has special importance in Chhath Puja. Special thekua and special fruits are included in the daura or dagar and soup prepared for the puja. The fruits which Chhathi Maiyya likes are included as Prasad. Puja is considered incomplete without these fruits, definitely include them in your soup.

Must include these fruits in Chhath Puja

Dabh- Dabh is definitely included in the Daala of Chhath Puja. It is bigger than a lemon. It is also called dab lemon. Chhathi Maiya is very fond of this fruit. Be sure to include it in the material of Chhath Puja.

Banana- Banana, the favorite fruit of Lord Vishnu, is also offered in Chhath Puja. Chhathi Maiya also likes banana very much. Therefore it is kept in the worship material. Banana is considered very auspicious.

Shree Phal- Coconut is also called Shree Phal. Coconut also has special significance in Chhath Puja. If you want, you can put raw or dry coconut in the dala. Coconut pleases Goddess Lakshmi and keeps her blessings intact.

Water chestnut- Seasonal fruits are included in the Prasad of Chhath. Raw water chestnuts are available in abundance at this time. Water chestnut is dear to Goddess Lakshmi and it is also included in the offering of Chhathi Maiyya. It is believed that this helps in maintaining wealth and property in the house.

Suthni- Suthni is a fruit that looks like sweet potato, which is included in Chhath Puja. Suthani is considered a sacred fruit. It is born underground. Suthni is rich in nutrients.

Sugarcane- Chhath Puja is considered incomplete without sugarcane. People tie sugarcane and worship the Sun in a ghat or river. Sugarcane is also used in stews and soups. This maintains sweetness in family and relationships.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *