May 18, 2024

INDIA FIRST NEWS

Satya ke saath !! sadev !!

भगवान राम के वनवास काल का पहला पड़ाव था छत्तीसगढ़, हरचौका को माना जाता है राम का धाम

3 min read

सीतामढ़ी के हरचौका में आज भी भगवान राम के रुकने के कई प्रमाण मिलते हैं. राम के वनवासकाल का पहला पड़ाव छत्तीसगढ़ था. यहां कई माह तक भगवान श्री राम, माता सीता और भाई लक्ष्मण के साथ रुके थे.**भरतपुर :* प्रभु श्रीराम ने अपने 14 साल के वनवास के दौरान माता सीता और भाई लक्ष्मण के साथ छत्तीसगढ़ में बिताए थे. ऐसा दावा धर्म के जानकार करते हैं. भगवान राम ने भरतपुर विकासखंड के ग्राम हरचौका मवई नदी के किनारे अपना काफी समय बिताया. बताया जाता है कि चार महीने श्रीराम इस तट पर माता सीता और भाई लक्ष्मण के साथ रुके थे. तब से इस जगह को सीतामढ़ी के नाम से जाना जाता है. मध्य प्रदेश से छत्तीसगढ़ प्रवेश के दौरान यह पहला स्थान है, जहां श्रीराम पहुंचे थे. इसके कई प्रमाण हरचौका में आज भी मौजूद है.*माता सीता के नाम पर सीतामढ़ी पड़ा नाम :* प्रभु श्रीराम 14 साल वनवासी का जीवन जीते रहे. राम जी माता सीता और छोटे भाई लक्ष्मण जी के साथ अयोध्या से पूरे भारतवर्ष में अपने समय को बिताते हुए श्रीलंका पहुंचे थे. इसी बीच छत्तीसगढ़ के भरतपुर नगर पंचायत के ग्राम हरचौका में सीतामढ़ी के पास मवई नदी के तट पर रुके थे. बताया जाता है कि तब से इस स्थान का नाम सीता माता के नाम पर सीतामढ़ी रख दिया गया.हरचौका की गुफा में 17 कमरे हैं मौजूद:एमसीबी जिला मुख्यालय मनेन्द्रगढ़ से लगभग 150 किलोमीटर दूर वनांचल क्षेत्र में मवई नदी किनारे स्थित सीतामढ़ी-हरचौका की इस गुफा में 17 कमरे हैं. इस दिव्य स्थान को माता सीता की रसोई के नाम से भी जाना जाता है. गुफा में 12 शिवलिंग स्थापित हैं. लोगों का मानना है कि गुफा में रहते हुए प्रभु श्री राम शिवलिंग की पूजा किया करते थे. जिस मवई नदी के किनारे यह प्राचीन मंदिर है, उस का एक तट मध्यप्रदेश की सीमा में पड़ता है. जबकि दूसरा तट छत्तीसगढ़ में पड़ता है.भगवान राम के वनवास का पहला पड़ाव:मान्यता है कि श्री राम अपने वनवास काल में छत्तीसगढ़ में माता सीता और भाई लक्ष्मण के साथ प्रवेश किये थे.

छत्तीसगढ़ में यह श्री राम के वनवास का पहला पड़ाव माना जाता है. इसी मवई नदी के किनारे हरचौका में उनका ठहराव हुआ था. वहीं, लोगों का यह भी मानना है कि भगवान श्रीराम के आगमन से पहले यहां विश्वकर्मा भगवान आए थे. विश्वकर्मा भगवान के द्वारा ही भगवान श्रीराम के रुकने के लिए गुफा का निर्माण किया गया था. यह भी कहा जाता है कि सभी देवी-देवता प्रभु श्री राम की किसी न किसी रूप में मदद कर रहे थे. क्योंकि श्री राम भगवान विष्णु के अवतार माने जाते हैं.माता सीता बनाती थी खाना: यहां माता सीता की रसोई है. यहां सीता माता खाना बनाती थी. इस जगह पर माता सीता के साथ इनके 7 बहनों की प्रतिमा स्थापित है.

साथ ही श्रीराम और लक्ष्मण जी की प्रतिमा भी स्थापित है. यहां के लोग मवई नदी के जल को गंगा जल के सामान पवित्र मानते हैं. क्योंकि इनका कहना है कि माता सीता नदी के तट पर स्नान किया करती थीं. बताया जाता है कि अपने वनवास के 14 साल के समय 4 महीने का वक्त उन्होंने यहा बिताया था. सीतामढ़ी हरचौका में राम वन गमन प्रवेश द्वार पर प्रभु श्रीराम की 25 फीट ऊंची प्रतिमा है. यहां राम वाटिका भी है. 22 जनवरी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के दिन के लिए यहां भव्य तैयारियां की जा रही है.*भगवान राम के तीर से जुड़ी है इस मंदिर की कहानी, कोई नहीं दे रहा ध्यान*सीतामढ़ी हरचौका में भगवान राम की विशाल मूर्ति बनकर तैयार, सीएम करेंगे उद्घाटनसीतामढ़ी हरचौका में माता सीता ने बनाई थी रसोई

Even today, many evidences of Lord Ram’s stay in Harchauka of Sitamarhi are found. The first stop of Ram’s exile was Chhattisgarh. Lord Shri Ram stayed here with Mother Sita and brother Lakshman for several months. **Bharatpur:* Lord Shri Ram had spent his 14 years of exile in Chhattisgarh with Mother Sita and brother Lakshman. Religious experts make such a claim. Lord Ram spent a lot of his time on the banks of river Mawai in village Harchauka of Bharatpur development block. It is said that Shri Ram stayed on this shore with mother Sita and brother Lakshman for four months. Since then this place is known as Sitamarhi. This is the first place where Shri Ram reached while entering Chhattisgarh from Madhya Pradesh. Many evidences of this are still present in Harchauka. *Sitamarhi was named after Mother Sita:* Lord Shri Ram lived the life of a forest dweller for 14 years. Ram ji along with mother Sita and younger brother Lakshman ji had reached Sri Lanka from Ayodhya after spending his time all over India. Meanwhile, he stayed on the banks of Mawai River near Sitamarhi in village Harchauka of Bharatpur Nagar Panchayat of Chhattisgarh. It is said that since then this place was named Sitamarhi after the name of Sita Mata. There are 17 rooms present in the cave of Harchowka: This place of Sitamarhi-Harchowka is situated on the banks of Mawai river in Vananchal area, about 150 km from MCB district headquarters Manendragarh. There are 17 rooms in the cave. This divine place is also known as Mata Sita’s kitchen. There are 12 Shivalingas installed in the cave. People believe that Lord Shri Ram used to worship Shivalinga while living in the cave. One bank of the Mawai river on the banks of which this ancient temple is situated falls within the border of Madhya Pradesh. Whereas the other coast falls in Chhattisgarh. First stop of Lord Ram’s exile: It is believed that Shri Ram had entered Chhattisgarh during his exile period with Mother Sita and brother Lakshman. In Chhattisgarh, this is considered to be the first stop of Shri Ram’s exile. He stayed at Harchauka on the banks of this Mawai river. At the same time, people also believe that Lord Vishwakarma had come here before the arrival of Lord Shri Ram. The cave was built by Lord Vishwakarma for the stay of Lord Shri Ram. It is also said that all The gods and goddesses were helping Lord Shri Ram in some form or the other. Because Shri Ram is considered to be the incarnation of Lord Vishnu. Mother Sita used to cook food: Here is the kitchen of Mother Sita. Mother Sita used to cook food here. The statues of Mother Sita along with her 7 sisters are installed at this place. Along with this, statues of Shri Ram and Lakshman ji are also installed. People here consider the water of Mawai river as sacred as the water of Ganga. Because they say that Mother Sita used to take bath on the banks of the river. It is said that during his 14 years of exile, he spent 4 months here. There is a 25 feet high statue of Lord Shri Ram at the Ram Van Gaman entrance gate in Sitamarhi Harchowka. There is also Ram Vatika here. Grand preparations are being made here for Ramlala’s life consecration day on 22nd January. *The story of this temple is related to Lord Ram’s arrow, no one is paying attention *A huge statue of Lord Ram is ready in Sitamarhi Harchowka, CM Will inaugurate Mother Sita’s kitchen in Sitamarhi Harchowka.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *