July 27, 2024

INDIA FIRST NEWS

Satya ke saath !! sadev !!

IPL महाकुंभ 2023 का रंगारंग आगाज, बिहार-झारखंड के खिलाड़ी जलवा दिखाने को हैं तैयार

2 min read

 

अहमदाबाद :-अहमदाबाद के नरेंद्र दामोदर दास स्टेडियम में IPLके 16वें संस्करण की शुरुआत रंगारंग कार्यक्रम के बीच हो गयी.52 दिनों तक चलने वाले इस महाकुंभ में 74 मैच खेले जाएंगे. आईपीएल के 16वें महाकुंभ का उद्घाटन मुकाबला गत चैंपियन गुजरात टाइटंस और चार बार के चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच से हुआ.इस आईपीएल में बिहार और झारखंड के उन प्रमुख खिलाड़ियों के बारे में जो आईपीएल में अपनी बेहतरीन प्रदर्शन से टीम के साथ प्रशसंकों का दिल जीत चुके हैं. इस आईपीएल मैच में भी इन खिलाड़ियों से बड़ी उम्मीदें जताई जा रही है.

*महेंद्र सिंह धोनी*

शायद ऐसे कोई किक्रेट प्रशंसक ही होंगे, जो इनसे नहीं परिचित होगें. रांची के राजकुमार के नाम से मशहूर महेंद्र सिह धोनी एक बार फिर से आईपीएल के 16वें संस्करण में जलवा बिखरेते नजर आएंगे. आपको बता दें अभी तक CSK 2010, 2011,2018, और 2021 में कैप्टन कुल के नाम से मशहूर धोनी के नेतृत्व में आईपीएल खिताब जीता है. वैसे महेंद्र सिंह धोनी हमेशा अपनी टीम के लिए मैच फिनिशर साबित हुए हैं, लेकिन पिछले तीन आईपीएल संस्करण में उनका प्रदर्शन का स्तर गिरा है. इस बार उनसे काफी उम्मीदें होगी.

*ईशान किशन*

ईशान किशन का जलवा पूरी दुनिया के क्रिकेट प्रेमी देख चुके हैं और इस बार आईपीएल में भी उनके जलवे विकेट के आगे और विकेट के पीछे बरकरार रहने की संभावना है. पटना से संबंध रखने वाले ईशान किशन ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के मशहूर हैं. अभी आईपीएल में 132 की स्ट्राइक से 75 मैचों के 70 पारी में 1870 रन बना चुके हैं, जिसमें 12 अर्धशतक शामिल है. इस दौरान किशन 166 चौका और 85 छ्क्के लगा चुके हैं, जबकि विकेट के पीछे 32 कैच और दो स्टंपिंग भी कर चुके हैं. मुंबई इंडियंस को छठी बार खिताब दिलाने को लेकर ईशान किशन से काफी उम्मीदें हैं.

*पृथ्वी शॉ*

टीम इंडिया से बाहर चल रहे पृथ्वी शॉ इस आईपीएल में अपना तुफान दिखाने के लिए तैयार हैं. गया जिले से संबंध रखने वाले शॉ दिल्ली कैपिटल्स को पहली बार चैंपियन बनाने के लिए बेताब होंगे. शॉ अभी तक आईपीएल के 63 मैचों में 1588 रन बना चुके हैं. वे तूफानी शुरुआत दिलाने के लिए जाने जाते हैं और 150 के स्ट्राईक रेट से बल्लेबाजी करते हैं.

*मुकेश कुमार*

दिल्ली कैपिटल्स में एक नहीं बल्कि बिहार के दो लाल अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिखाने के लिए तैयार हैं पृथ्वी शॉ के साथ अब गोपालगंज के रहने वाले मुकेश कुमार भी विपक्षी टीमों के खिलाफ अपना दमखम दिखाने के लिए तैयार हैं. मुकेश कुमार को दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 5.5 करोड़ में खरीदा है. अभी तक एक भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेलने वाले मुकेश अपनी घातक गेंदबाजी से कहर बरपाएंगे और दिल्ली को पहली बार आईपीएल चैंपियन बनाने का प्रयास करेंगे.

Ahmedabad :- The 16th edition of IPL started at the Narendra Damodar Das Stadium in Ahmedabad amidst a colorful program. 74 matches will be played in this Mahakumbh which lasts for 52 days. The 16th Mahakumbh of IPL was inaugurated by the match between the defending champions Gujarat Titans and the four-time champions Chennai Super Kings. In this IPL, about the key players from Bihar and Jharkhand who have won the hearts of the fans with their stellar performances in the IPL. Hearts have been won. In this IPL match too, great expectations are being raised from these players.

*Mahendra Singh Dhoni*

Perhaps there will be some cricket fans who are not familiar with him. Mahendra Singh Dhoni, popularly known as the Prince of Ranchi, will once again be seen in the 16th edition of the IPL. Let us tell you that so far CSK has won the IPL title in 2010, 2011,2018, and 2021 under the leadership of Dhoni, popularly known as Captain Kul. Although Mahendra Singh Dhoni has always proved to be a match finisher for his team, but his performance level has dropped in the last three IPL editions. This time there will be a lot of expectations from him.

Ishaan Kishan

Cricket lovers from all over the world have seen Ishaan Kishan’s fire and this time in IPL also his fire is likely to remain intact in front of the wicket and behind the wicket. Ishaan Kishan, who belongs to Patna, is famous for his fast batting. Right now in IPL, he has scored 1870 runs in 70 innings of 75 matches with a strike of 132, which includes 12 half-centuries. During this, Kishan has hit 166 fours and 85 sixes, while behind the wicket he has also done 32 catches and two stumpings. There are high hopes from Ishaan Kishan for giving Mumbai Indians the title for the sixth time.

*Prithvi Shaw*

Prithvi Shaw, who is running out of Team India, is ready to show his storm in this IPL. Shaw, who belongs to Gaya district, will be eager to make Delhi Capitals the champion for the first time. Shaw has so far scored 1588 runs in 63 matches of IPL. He is known for getting off to a stormy start and bats at a strike rate of 150.

*Mukesh Kumar*

Not one but two sons of Bihar are ready to show their best performance in Delhi Capitals

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *