July 27, 2024

INDIA FIRST NEWS

Satya ke saath !! sadev !!

दिल्ली में 15 दिनों में कोरोना के मामलों में बढ़े पर चिंतित न हों : अरविंद केजरीवाल

1 min read

 

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज कहा कि पिछले कुछ दिनों में कोरोना के मामले बढ़े हैं. आज हमने मीटिंग की है. दिल्ली में 15 दिनों में अचानक कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हुई है. अभी कोई चिंता की बात नहीं है. हाल में कोरोना से 3 मौत हुई, लेकिन यह सभी अन्य बीमारियों से भी पीड़ित थे. सभी पॉजिटिव केस की 100% जीनोम सिक्वेंसिंग करवा रहे हैं.

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि टेस्ट में कोरोना का XBB1.6 सबसे ज़्यादा मिल रहा है. ये तेज़ी से फैलता है, लेकिन इसमें मामले गंभीर नहीं होते. वैक्सीन लेने के बाद भी ये हो जाता है. पिछले 15 दिनों में sewage में कोरोना का वायरस मिल रहा है. दिल्ली में 7,986 बेड्स तैयार हैं. केवल 66 ही भरे हैं।

 

New Delhi: Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal said today that the cases of corona have increased in the last few days. Today we have a meeting. There has been a sudden increase in corona cases in Delhi in 15 days. Nothing to worry about now. Recently there were 3 deaths due to corona, but all of them were also suffering from other diseases. 100% genome sequencing of all positive cases is being done.

The Chief Minister of Delhi said that XBB1.6 of Corona is getting maximum in the test. It spreads rapidly, but the cases are not serious in this. This happens even after taking the vaccine. Corona virus is being found in sewage in the last 15 days. 7,986 beds are ready in Delhi. Only 66 are filled.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *