देवाशीष नायक ने बताया की झारखंड में पहली बार 513 कन्या पूजन एवं भंडारा का आयोजन किया जा रहा।
1 min read
सनातन दल के संस्थापक देवाशीष नायक ने बताया की झारखंड में पहली बार दुर्गा पूजा के नवमी में सनातन दल के द्वारा आगामी 23 अक्टूबर को खरसावां प्रखंड के बुरुडीह गांव में भव्य 513 कन्या पूजन एवं भंडारा का आयोजन किया जा रहा।
जो की एक ऐतिहासिक होने वाला है इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर दुगनी विजय बाबा आश्रम के मृत्युंजय बाबा,अति विशिष्ट अतिथि आकर्षिणी माता के मुख्य देऊरी नारायण सरदार एवं ठाकुराणी माता के मुख्य देऊरी सुकरा सरदार जी होंगे।
उन्होंने कहा कि इस बार के मुख्य अतिथि एवं अति विशिष्ट अतिथि धार्मिक लोग होंगे एवं आज हमारे बाबा आश्रम के बाबा मृत्युंजय,माता आकर्षिणी एवं ठाकुरानी माता के देवी कई वर्षों से माता का सेवा करते आ रहे हैं उन्हें सनातन दल सम्मान देना चाहती है और इस कार्यक्रम के माध्यम से सनातन दल सम्मानित करेगी।
Founder of Sanatan Dal, Devashish Nayak told that for the first time in Jharkhand, on the Navami of Durga Puja, Sanatan Dal is organizing a grand 513 Kanya Puja and Bhandara on 23rd October in Burudih village of Kharsawan block.
In this program which is going to be a historic one, Mrityunjay Baba of Double Vijay Baba Ashram will be the chief guest, Chief Deuri Narayan Sardar of Akarshini Mata and Chief Deuri Sukra Sardar ji of Thakurani Mata will be the special guests.
He said that this time the chief guests and very special guests will be religious people and today Baba Mrityunjay, Mata Akarshini and Thakurani Mata Devi of our Baba Ashram have been serving Mata for many years and Sanatan Dal wants to honor them and this Sanatan Dal will honor through the program.