Recent Posts

December 11, 2023

INDIA FIRST NEWS

Satta Ke Nahi, Satya ke saath !! sadev !!

खरसावां प्रखंड के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी खरसांवा पूर्व भाग मंडल कमेटी की बैठक में संगठन को मजबूती पर की गई चर्चा

2 min read

खरसावां के पथ निरीक्षण भवन सभागार में भारतीय जनता पार्टी खरसावां पूर्वी भाग मंडल कमेटी के प्रखंड अध्यक्ष हीपना सोरेन की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुआ इस बैठक में मुख्य रूप से मंडल प्रवासी सह प्रभारी प्रदीप सिंह देव ने बारी-बारी से खरसावां पूर्वी क्षेत्र के भाजपा की बुथ समितियों, मंडल कमेटी के पदाधिकारी एव शक्ति केंद्र का सत्यापन किया। प्रभारी प्रदीप सिंह देव ने कमेटी के पदाधिकारी को लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी पंचायत तथा बुथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने तथा इसकी जानकारी समय-समय पर जिला कमेटी को अवगत कराने की बात कही। अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश सदस्य लाल सिंह सोय ने कहां की मिशन 2024 की तैयारी को लेकर यह बैठक काफी महत्वपूर्ण है साथ ही पार्टी के पदाधिकारी ने कार्यकर्ताओं की मेहनत और लगन से जिम्मेदारियां को निभाने को लेकर विचार किया गया आज की बैठक का उद्देश्य आगामी चुनाव में और रणनीति को बुथ के कार्यकर्ताओं तक पहुंचाना और उन्हें रिचार्ज करना था उन्होंने कार्यकर्ताओं को बुथ स्तर पर पार्टी को मजबूत के लिए निरंतर प्रयास में जुटे रहने के लिए उत्साह भरा इस दौरान मुख्य रूप से मंडल के सभी पदाधिकारी, शक्ति केंद्र के प्रभारी, संयीजक, सह संयीजक, एव सभी बुथ अध्यक्ष उपस्थित थे।

Hring

An important meeting was held in the Path Inspection Building Auditorium of Kharsawan under the chairmanship of Block President of Bharatiya Janata Party Kharsawan East Part Mandal Committee, Heepna Soren. In this meeting, mainly Mandal Migrant Co-in-charge Pradeep Singh Dev, in turn, addressed the people of Kharsawan East region. Verification of BJP booth committees, Mandal Committee officials and Shakti Kendra was done. In-charge Pradeep Singh Dev asked the committee officials to strengthen the organization at all Panchayat and booth levels in view of the Lok Sabha and Assembly elections and to inform the district committee from time to time. State member of Scheduled Tribe Morcha, Lal Singh Soy, said that this meeting is very important for the preparation of Mission 2024. Also, the party officials considered the workers to fulfill their responsibilities with hard work and dedication. The purpose of today’s meeting was the upcoming elections. The strategy was to reach out to the booth workers and recharge them. He encouraged the workers to continue their efforts to strengthen the party at the booth level. During this, mainly all the officials of the Mandal, in-charge of Shakti Kendra, coordinators , co-coordinator, and all booth presidents were present.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.