डीएवी ने चलाया स्वच्छता अभियान
2 min read
चाईबासा, 1 अक्टूबर -स्थानीय सूरजमल जैन डीएवी पब्लिक स्कूल में ‘स्वच्छता पखवाड़ा’ के अंतर्गत प्राचार्य रेखा कुमारी के निर्देशन में स्वच्छता अभियान चलाया गया ।स्कूली छात्र-छात्राओं, कराटे तथा ताइक्वांडो के प्रशिक्षणार्थियों के अलावे विद्यालय शिक्षक- शिक्षिकाओं ने भी इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।परिसर के बाहर की गंदगी की लगभग 1 घंटे तक सफाई की गई ।खेल शिक्षक जयप्रकाश तथा अर्जुन महाकुड ने इसमें महती भूमिका अदा की ।’स्वच्छता ही सेवा’ गांधी जी के इस सूत्र वाक्य के मद्देनजर आज देश व्यापी अभियान चल रहा है ।इस अवसर पर वरिष्ठकर्मी आर एस सिन्हा ,हिंदी विभागाध्यक्ष एसबी सिंह, शिक्षक साकिब सलीम ,ए एन पाणिग्रही ,शुभम चिरानिया,ए के एस महापात्रा, मनोज महंती ,निवेदिता चक्रवर्ती, सीमा चौरसिया सहित सभी चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों ने अपना योगदान दिया। सबने एकजुट होकर पूज्य बापू को अपनी स्वच्छांजलि दी। कराटे प्रशिक्षक पंकज कुमार ,ताइक्वांडो प्रशिक्षक अनुराग तथा उत्कर्ष कुमार ने भी अभियान को सफल बनाने में अहम रोल अदा किया।
Chaibasa, October 1 – A cleanliness campaign was conducted in the local Surajmal Jain DAV Public School under the direction of Principal Rekha Kumari under the ‘Cleanliness Fortnight’. Apart from the school students, Karate and Taekwondo trainees, school teachers also took active part in it. Took part. The dirt outside the campus was cleaned for about an hour. Sports teachers Jaiprakash and Arjun Mahakud played an important role in it. In view of Gandhiji’s maxim ‘Cleanliness is service’, a country-wide campaign is going on today. On this occasion, senior staff RS Sinha, Hindi Department Head SB Singh, teachers Saqib Saleem, AN Panigrahi, Shubham Chirania, AKS Mahapatra, Manoj Mahanti, Nivedita Chakraborty, Seema Chaurasia and all the class IV employees contributed. Everyone came together and paid their respects to Pujya Bapu. Karate instructor Pankaj Kumar, Taekwondo instructors Anurag and Utkarsh Kumar also played an important role in making the campaign successful.