खरसावां के गोढ़पुर कें फुटबॉल प्रतियोगिता सम्पन्न।
2 min read
खरसावां के गोंदपुर हैलीपैड मैदान में मां आर्कषिणी बागमारा समिति के द्वारा आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता संर्पन्न्ा हो गई। इस फुटबॉल प्रतियोगि।ता के फाईनल मैच का उदघाटन खरसावां के पूर्व विधायक मंगल सिंह सोय ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर एवं फुटबॉल को किक मारकर किया। इस फुटबॉल प्रतियोगिता में कोल्हान क्षेत्र से कुल 40 टीम भाग लिया। इस फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मैच के सैनिक एफसी की टीम को 1-0 से पराजित कर आर्यन एफसी की टीम चैम्पियन बनी। फुटबॉल प्रतियोगिता के विजेता टीम आर्यन को 5 हजार एवं खस्सी, उपविजेता टीम सैनिक एफसी को 3 हजार एवं खस्सी, तृतीय स्थान में रहे बेगनाडीह़, चौथा स्थान में रहे एसएससीबी टीम को 2-2 हजार एव खस्सी, पाचवां स्थान पर रहे सागर एफसी वही छठा स्थान पर रहे बुरूदिशुम होनको, सातवां स्थान पर रहे जीटीआर एफसी, आठवां स्थान पर रहे देवो का माहदेव, नौवां स्थान पर रहे प्रभु एण्ड प्रभु महुलडीहा तथा दसवां स्थान पर रहे सेरसा इलेवन सीनी के टीम को एक-एक खस्सी देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावे मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार करण मेलगाड़ी, मैन ऑफ दा मैंच का पुरस्कार रवि बानरा, बेस्ट गोलकीपर का पुरस्कार बोबी हेम्ब्रम को देकर सम्मानित किया गया। मौके पर श्री सोय ने कहा कि खेल में हम जितना प्रयत्न करेंगे उसका उतना लाभ मिलेगा। खेल का मतलब युवा, युवा का मतलब ऊर्जा और ऊर्जा का मतलब उसका उपयोग विभिन्न क्षेत्रों में कर खेल को आगे बढ़ाएं बढ़ाएंगे। उन्होने कहा कि गांव, कस्बे, टोले, मोहल्ले में जो प्रतिभा है। उसको कैसे आगे लेकर आएं। इसी कड़ी में गांव के लोग खुद प्रयास करके प्रतियोगिता आयोजित कर रहे हैं। इसी में से अच्छा खिलाड़ी निकलेगा और गांव के साथ-साथ देश का नाम रौशन करेगा। इस बैठक में मुख्य रूप से पूर्व विधायक मंगल सिंह सोय, संजय महतो, ओखई कुंटीया, नंदलाल हेम्ब्रम, संजय जोको आदि उपस्थित थे।
खरसावांः फोटो संख्या 3 खरसावां के गोढ़पुर में खिलाडियों से परिचय प्राप्त करते पूर्व विधायक मंगल सिंह सोय व अन्य।
The two-day football competition organized by Maa Arkshini Bagmara Committee at Gondpur Helipad ground in Kharsawan ended. The final match of this football competition was inaugurated by former Kharsawan MLA Mangal Singh Soy by introducing himself to the players and kicking the football. A total of 40 teams from Kolhan region participated in this football competition. Aryan FC team became the champion by defeating Sainik FC team 1-0 in the final match of this football competition. Football competition winner team Aryan got Rs 5,000 and money, runner up team Sainik FC got Rs 3,000 and cash, Begnadih stood third, SSCB team stood fourth, SSCB team got Rs 2,000 and money, Sagar FC stood fifth and sixth. Burudishum Honco, which stood at the 7th position, GTR FC, which stood at the 7th position, Devo Ka Mahdev, which stood at the 8th position, Prabhu & Prabhu Mahuldiha, which stood at the 9th position and the team of Sersa XI Seeni, which stood at the 10th position, were honored with one khasi each. Apart from this, Man of the Series award was given to Karan Melgadi, Man of the Match award was given to Ravi Banara, Best Goalkeeper award was given to Bobby Hembrum. On the occasion, Mr. Soy said that the more efforts we put in sports, the more benefits we will get. Sports means youth, youth means energy and energy means using it in various fields to take the game forward. He said that there is talent in villages, towns, hamlets and localities. How to bring him forward? In this connection, the people of the village are making their own efforts and organizing a competition. A good player will emerge from this and will bring glory to the village as well as the country. In this meeting, mainly former MLAs Mangal Singh Soy, Sanjay Mahato, Okhai Kuntia, Nandlal Hembram, Sanjay Joko etc. were present.
Kharsawan: Photo number 3: Former MLA Mangal Singh Soy and others getting introduced to the players in Godhpur, Kharsawan.