Recent Posts

December 11, 2023

INDIA FIRST NEWS

Satta Ke Nahi, Satya ke saath !! sadev !!

गुरुवार को प्रखंड स्तरीय रबी कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया

2 min read

खूंटपनी प्रखंड सभागार में गुरुवार को प्रखंड स्तरीय रबी कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.जिसका उद्घाटन प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा,जिला परिषद सदस्य यमुना तियू एवं विधायक प्रतिनिधि दुर्गा चरण पाड़ेया ने दीप प्रज्वलित कर किया.इस दौरान प्रखंड प्रमुख श्री होनहागा ने कहा कि भारत जैसे कृषि प्रधान देश जिनके आर्थिक रीढ़ कृषि पर आधारित है. जिसे बेहतर बनाने के लिए इस तरह के प्रशिक्षण की जरूरत है,ताकि किसान पुराने परंपरागत कृषि पद्धति से ऊपर उठकर आधुनिक तरीके से कृषि कार्य करें. तथा पैदावार को बढ़ाकर देश की आर्थिक नींव को मजबूत कर सकें. बताया कि खेत में धान की कटाई हार्वेस्टर से होती है,उससे जो अवशेष पराली बचता है उसे जलाना नहीं है इससे उर्वरा शक्ति मिट्टी की कमजोर होती है. किसान उसे खाद के रूप में उपयोग कर सकते हैं. उन्होंने जलवायु परिवर्तन पर परिवर्तन के अनुसार खेती करने की किसानों को सलाह दी.वही जिला परिषद सदस्य यमुना तियू ने कहा कि राज्य सरकार किसानों के लिए कई योजनाएं चल रही है.उन्होंने अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ लेने की अपील की.मौके पर जिला परिषद सदस्य यमुना तियू, विधायक प्रतिनिधि दुर्गा चरण पाड़ेया,कृषक सलाहकार बिरसा तियू,एटीएम अलका सुरीन,भानु प्रताप,प्रिया ज्योति हेम्ब्रम, बामेया चोड़ा,पांडु बोदरा, राहुल बानरा आदि उपस्थित थे. ।

Block level Rabi Workshop cum training program was organized in Khuntpani block auditorium on Thursday. It was inaugurated by Chief Siddharth Honhaga, Zilla Parishad member Yamuna Tiu and MLA representative Durga Charan Padeya by lighting the lamp. During this, Block Chief Shri Honhaga said that Agricultural countries like India whose economic backbone is based on agriculture. To improve it, such training is needed, so that farmers can rise above the old traditional farming methods and do agricultural work in a modern way. And by increasing the production, we can strengthen the economic foundation of the country. Told that paddy is harvested in the fields with the help of a harvester, the stubble left over from it should not be burnt as it weakens the fertility of the soil. Farmers can use it as fertilizer. He advised the farmers to do farming according to the changes on climate change. District Council member Yamuna Tiu said that the state government is running many schemes for the farmers. She appealed to take advantage of as many schemes as possible. On the spot, the district Council member Yamuna Tiu, MLA representative Durga Charan Padeya, farmer advisor Birsa Tiu, ATM Alka Surin, Bhanu Pratap, Priya Jyoti Hembram, Bameya Choda, Pandu Bodra, Rahul Banara etc. were present.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.