December 12, 2023

INDIA FIRST NEWS

Satta Ke Nahi, Satya ke saath !! sadev !!

चाईबासा में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया l

2 min read

आज राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन चाईबासा अंतर्गत बरकन्दाज टोली ग्वाला पट्टी वार्ड नंबर 7 चाईबासा में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया l इस शिविर में चिकित्सा सलाह के साथ-साथ शारीरिक जाँच तथा मरीजों को मुफ्त दवा दी गई l इस शिविर में मरीजों को प्रमुख जाँच जैसे ब्लड टेस्ट, टी.बी.टेस्ट,हीमोग्लोबिन, शुगर टेस्ट,मलेरिया जांच इत्यादि की गई साथ ही साथ कोरोना का टीका भी मुफ्त दिया गया l शिविर में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हिंद चौक के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर सरिता जामुदा, डॉ.कुमारी अर्चना पारामेडिकल मेडिकल स्टाफ मनोज कुराल, सरोज मेरी, स्टाफ नर्स सुनीता, सीमा, ए.एन.एम. स्टाफ रेश्मा, सपोर्ट स्टाफ दुबराज, हरि उपस्थित थे l जिला कार्यक्रम प्रबंधक दीपक तुबीद के निगरानी में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है l इस शिविर में बरकन्दाज टोली के मुखिया लालू कुजूर जी के द्वारा सभी प्रकार की व्यवस्था का निरीक्षण किया गया l शिविर में कुल 170 मरीजों को सेवा दी गई l इस अवसर पर सहिया साथी अंजु लकड़ा, पार्वती लकड़ा,चाँदमुनी कुजूर, पल्लवी कुजूर, शकुन्तला कुजूर आंगनवाड़ी सेविका शांति कच्छप आदि का अहम भूमिका रही l

Today, under the National Urban Health Mission, Chaibasa, a free health camp was organized in Barkandaj Toli Gwala Patti Ward No. 7, Chaibasa. In this camp, along with medical advice, physical checkup and free medicines were given to the patients. In this camp, the patients were given major checkups. Like blood test, TB test, hemoglobin, sugar test, malaria test etc. were done and Corona vaccine was also given free of cost. In the camp, Medical Officer in-charge of Urban Primary Health Center Hind Chowk, Dr. Sarita Jamuda, Dr. Kumari Archana Paramedical Medical Staff Manoj Kural, Saroj Mary, Staff Nurse Sunita, Seema, A.N.M. Staff Reshma, support staff Dubraj, Hari were present. Health camp has been organized under the supervision of District Program Manager Deepak Tubid. In this camp, all kinds of arrangements were inspected by Lalu Kujur ji, head of Barkandaj group. In the camp A total of 170 patients were provided services. On this occasion, Sahiya Sathi Anju Lakra, Parvati Lakra, Chandmuni Kujur, Pallavi Kujur, Shakuntala Kujur, Anganwadi worker Shanti Kachhap etc. played an important role.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.