खरसावां में सरकारी पूजा समिति की बैठक, पारंपरिक रीति रिवाज के तहत पूजा करने का निर्णय , सरकारी दुर्गा पूजा और काली पूजा पर 1,85 लाख होगी खर्च सुरक्षा व्यवस्था पर जोर
2 min read
खरसावां में सरकारी खर्चे पर होने वाले धार्मिक पूजा अर्चना के लेकर सरकारी पूजा समिति की एक बैठक खरसावां प्रखंड के सभागार भवन में अंचल अधिकारी कुमारी शीला उरांव की अध्यक्षता में की गई इस बैठक में प्रखंड प्रमुख मनेद्ब जामुदा व प्रखंड विकास पदाधिकारी गौतम कुमार की उपस्थिति में मां दुर्गा और मां काली की पूजा अर्चना का पारंपरिक रीति रिवाज के तहत एवं झारखंड सरकार की गाइडलाइन के तहत करने का निर्णय लिया गया खरसावां मैं आगामी 20 से 24 अक्टूबर तक सरकारी स्तर पर होने वाले दुर्गा पूजा में इस वर्ष 1,25 लाख रुपए खर्च होगी जबकि आगामी 12 नवंबर को सरकारी स्तर पर होने वाली मां काली की पूजा अर्चना का सफल आयोजन करने की बात कही गई पूजा के दौरान सभी रसम निभाई जाएगी मां दुर्गा की प्रतिमा का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है दुर्गा और काली पूजा के दौरान लाइट की विशेष व्यवस्था की जाएगी बैठक में पीडब्ल्यूडी विभाग को दुर्गा पूजा से पूर्व सड़क किनारे उगी झाड़ियां को साफ सफाई करने का निर्देश दिया गया खरसावां सीएचसी की पूजा के दौरान सभी जरूरी दवा के साथ अस्पताल को 24 घंटे खुला रखने का निर्देश दिया गया
A meeting of the Government Puja Committee regarding the religious worship to be held at government expense in Kharsawan was held in the auditorium building of Kharsawan block under the chairmanship of Circle Officer Kumari Sheela Oraon in the presence of Block Chief Manedab Jamuda and Block Development Officer Gautam Kumar. It was decided to worship Maa Durga and Maa Kali as per the traditional customs and as per the guidelines of Jharkhand Government. This year, Rs 1.25 lakh will be spent on the Durga Puja to be held at the government level in Kharsawan from 20th to 24th October. While it was said that the worship of Maa Kali to be held at the government level on 12th November will be successfully organized, all the rituals will be performed during the puja. The construction work of the idol of Maa Durga has been started. Lights will be lit during Durga and Kali puja. Special arrangements will be made. In the meeting, PWD department was instructed to clean the bushes growing on the roadside before Durga Puja. During the puja, Kharsawan CHC was instructed to keep the hospital open 24 hours with all the necessary medicines.