कुचाई के दुर्गा मंदिर प्रांगण में भारतीय जनता पार्टी प्रखंड कमेटी की एक महत्वपूर्ण बैठक, बुथ सत्यापन कर कार्यकर्ताओं में भरा जोश जिम्मेदारी निभाने के लिए किया गया प्रेरित।
2 min read
कुचाई के दुर्गा मंदिर प्रांगण में भारतीय जनता पार्टी प्रखंड कमेटी के एक महत्वपूर्ण बैठक की गई भाजपा प्रखंड अध्यक्ष मंगल सिंह मुंडा की अध्यक्षता में की गई इस बैठक में प्रखंड प्रवासी कुमुद रंजन, प्रभारी अमित केसरी ने बारी-बारी से कुचाई क्षेत्र के भाजपा को बुथ समितियां का सत्यापन किया गया साथ ही पार्टी के पदाधिकारी ने कार्यकर्ताओं को मेहनत और लगन से जिम्मेदारियों की निभाने के लिए प्रेरित किया मौके पर रंजन ने कहा की कार्यकर्ता है भाजपा की असल ताकत है मिशन 2024 चुनावी की तैयारी को लेकर यह बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है बैठक का उद्देश्य आगामी चुनाव में मुद्दे और रणनीति को बुथ के कार्यकर्ताओं तक पहचान और उन्हें रिचार्ज करना था उन्होंने कार्यकर्ताओं को बुथ स्तर पर पार्टी को मजबूती के लिए निरंतर प्रयास से जुटे रहने के लिए जीश भरा। इस दौरान मुख्य रूप से प्रखंड प्रवासी कुमुद रंजन, प्रखंड प्रभारी अमित केसरी, प्रखंड अध्यक्ष मंगल सिंह मुंडा, सांसद प्रतिनिधि सत्येंद्र कुंभकार , प्रखंड सांसद प्रतिनिधि लखीराम मुंडा, कुंवर सिंह बानरा, अनुसूचित जनजाति मोर्चा प्रदेश सदस्य लाल सिंह सोय , घनश्याम सिंह मुंडा नागेश्वर पांडे मनोज मुदुईया, केपीसेड सीय, अश्विनी सिंह देव मनीषा समाद, गंगा मनी मुंडा घासीराम मुंडा विजय सिंह मुंडा , गुरा सीय, बेबी दास, लुबूराम सीय, आसु मुंडा, नागेंद्र ताती, हीरामनी उरांव, कंचन मुंडा सितंबर लीवादा, चामु माहली, सजु मुंडा गुलाब मुंडा रामचंद्र मुंडा आदि भाजपाई उपस्थित थे
An important meeting of the Bharatiya Janata Party Block Committee was held in the Durga Mandir premises of Kuchai. In this meeting, which was chaired by BJP Block President Mangal Singh Munda, block migrant Kumud Ranjan, in-charge Amit Kesari, one by one, addressed the BJP booth of Kuchai area. The committees were verified and the party officials inspired the workers to fulfill their responsibilities with hard work and dedication. On the occasion, Ranjan said that workers are the real strength of BJP. This meeting is considered very important for the preparation of Mission 2024 elections. The objective of the meeting was to identify and recharge the issues and strategy of the upcoming elections to the booth workers. He encouraged the workers to continue their efforts to strengthen the party at the booth level. During this, mainly block migrant Kumud Ranjan, block in-charge Amit Kesari, block president Mangal Singh Munda, MP representative Satyendra Kumbhkar, block MP representative Lakhiram Munda, Kunwar Singh Banra, Scheduled Tribe Morcha state member Lal Singh Soy, Ghanshyam Singh Munda, Nageshwar Pandey. Manoj Muduiya, KPSEAD SY, Ashwini Singh Dev Manisha Samad, Ganga Mani Munda Ghasiram Munda Vijay Singh Munda, Gura SY, Baby Das, Luburam SY, Asu Munda, Nagendra Tati, Hiramani Oraon, Kanchan Munda September Liwada, Chamu Mahli, Saju Munda Gulab Munda Ramchandra Munda etc. BJP members were present