Recent Posts

December 11, 2023

INDIA FIRST NEWS

Satta Ke Nahi, Satya ke saath !! sadev !!

संस्कृति व सभ्यता के संरक्षण के प्रति सरकार गंभीर, विधायक दशरथ गागराई , सेरेगदा में 25 लाख की लागत से बनेगा आदिवासी संस्कृत व कला केंद्र भवन विधायक ने किया शिलान्यास।

2 min read

खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने कुचाई के सेरेगदा गांव में आदिवासी संस्कृति एवं कला केंद्र भवन के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया अनुसूचित जाति अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग झारखंड सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 में राज्य योजना अंतर्गत स्वीकृति कुचाई प्रखंड के सेरेगदा में 25 लाख की लागत से आदिवासी संस्कृति एवं कला केंद्र भवन का निर्माण होगा । गागराई ने कहा कि विकास कार्य ग्रामीण की देखरेख में होगा इसके लिए गांव के लोगों को सहभागिता जरूरी है उन्होंने कहा कि हमारी सरकार संस्कृति एवं सभ्यता के संरक्षण के प्रति गंभीर इसी उद्देश्य के तहत जगह-जगह पर आदिवासी संस्कृति एवं कला केंद्र का निर्माण कराया जा रहा है ताकि ग्रामीण समय पर इस भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करके अपने सांस्कृतिक को आगे बढ़ा सके उन्होंने कहा की सभ्यता एवं संस्कृति की बचाने के लिए महिला पुरुष सहित युवा वर्ग आगेआए आज के समय में युवक अपने सभ्यता से दूरी बना रहे हैं इसी दौरान मुखिया सरस्वती मिज, विधायक प्रतिनिधि अर्जुन गीप, मुना सीय, धर्मेंद्र सिंह मुंडा, महेश मिज उपस्थित थे

Kharsawan MLA Dashrath Gagrai laid the foundation stone of the construction work of Tribal Culture and Art Center building in Seregda village of Kuchai. Scheduled Caste, Minority and Backward Class Welfare Department, Jharkhand Government has sanctioned Rs. 25 lakh under the state scheme in the financial year 2022-23 in Seregda of Kuchai block. Tribal Culture and Art Center building will be constructed at a cost of Rs. Gagrai said that the development work will be done under the supervision of the villagers. For this, participation of the village people is necessary. He said that our government is serious about the preservation of culture and civilization. Under this objective, tribal culture and art centers should be constructed at various places. He said that the youth including men and women should come forward to save the civilization and culture. In today’s time, the youth are distancing themselves from their civilization. Chief Saraswati Midge, MLA representative Arjun Geep, Muna See, Dharmendra Singh Munda, Mahesh Midge were present.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.