*अवैध बालू खनन के खिलाफ पुलिस एक्शन में, दो बालू लदे ट्रैक्टर समेत 6 बालू तस्कर गिरफ्तार, बालू तस्करों में मचा हड़कंप*
2 min read
बिहार आरा पुलिस अवैध बालू खनन और परिवहन के खिलाफ एक्शन में है. अवैध तरीके से बालू उठाव के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में पुलिस ने 3 अक्टूबर को कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के केवटिया गंगा क्षेत्र से बालू लदे दो ट्रैक्टर और एक नाव समेत 6 बालू तस्करों को छापेमारी कर गिरफ्तार किया. पुलिस की कार्रवाई से बालू तस्करों में हड़कंप मचा है. पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की. पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार यादव (भोजपुर ) के निर्देश पर अभियान चलाया जा रहा है. अभियान में सहायक पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रकाश चन्द्र, कृष्णागढ़ थाना के थानाध्यक्ष समेत पुलिस जवान शामिल थे.
इस संबंध में कृष्णागढ़ थाना में कांड संख्या-578/23 के तहत मामला दर्ज कराया गया है.पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि अवैध बालू खनन और परिवहन के खिलाफ अभियान जारी रहेगा. दोनों गिरफ्तार कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के पिपरपाती गांव निवासी है.
गिरफ्तार बालू तस्करों के नाम सत्येन्द्र चौधरी, विशेश्वर यादव, अनुग्रह चौधरी, संतलाला चौधरी, हरेकृष्ण चौधरी और हरेराम चौधरी है. सभी कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के पिपरपाती गांव का रहने वाला है.
Bihar Ara Police is in action against illegal sand mining and transportation. A continuous campaign is being run against illegal sand lifting. In this series, on October 3, the police raided and arrested six sand smugglers, including two sand-laden tractors and a boat, from Kevatia Ganga area of Krishnagarh police station area. The police action has created a stir among sand smugglers. The police took this action on the basis of secret information. The campaign is being run on the instructions of Superintendent of Police Pramod Kumar Yadav (Bhojpur). Assistant Superintendent of Police cum Sub-Divisional Police Officer Prakash Chandra, Krishnagarh Police Station Head and police personnel were involved in the campaign.
In this regard, a case has been registered in Krishnagarh police station under case number 578/23. Superintendent of Police Pramod Kumar Yadav said that the campaign against illegal sand mining and transportation will continue. Both the arrested are residents of Piparpati village of Krishnagarh police station area.
The names of the arrested sand smugglers are Satyendra Chaudhary, Visheshwar Yadav, Anugrah Chaudhary, Santlala Chaudhary, Harekrishna Chaudhary and Hareram Chaudhary. All are residents of Piparpati village of Krishnagarh police station area.