खरसावां के आमदा खादी पार्क में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 154 वा जयंती मनाई गई
1 min read
इस दुरान जिला उप विकास आयुक्त प्रवीण गागराई, खरसावां अंचल अधिकारी कुमारी षीला उरांव, सांसद प्रतिनिधि अमित केसरी , राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रतिमा पर फूल अर्पण कर गांधी को श्रद्धांजलि दिया एव नमन किया इस दुरान उप विकास आयुक्त ने कहा की जीवन में अगर किसी को आगे बढ़ाना है तो उन्हें गांधी जी की जीवनी पढ़ने चाहिए अपने गलतियां को स्वीकार करना और उन्हें सुधार की प्रयास करने की सीख हमें गांधीजी से मिलती है इस दौरान उन्होंने लाल बहादुर शास्त्री को वह नमन करते हुए कहा कि देश के इन दो महापुरुषों की जीवनी से हमें यह सीख मिलती है की त्याग व सादगी की भावना को आत्मसात करें
During this, District Deputy Development Commissioner Praveen Gagrai, Kharsawan Zonal Officer Kumari Sheela Oraon, MP representative Amit Kesari paid tribute and paid tribute to Gandhi by offering flowers at the statue of the Father of the Nation Mahatma Gandhi. During this, the Deputy Development Commissioner said that if someone in life If they want to move ahead then they should read the biography of Gandhiji. We learn from Gandhiji to accept our mistakes and try to correct them. During this, he paid tribute to Lal Bahadur Shastri and said that from the biographies of these two great men of the country, We learn to imbibe the spirit of sacrifice and simplicity.