Recent Posts

December 11, 2023

INDIA FIRST NEWS

Satta Ke Nahi, Satya ke saath !! sadev !!

खरसावां विभिन्न पूजा पंडाल मंदिर व पीठी मैं मां दुर्गा की पूजा सप्तमी पूजा पूरी विधि विधान पूर्वक पूजा हो रही है

2 min read

खरसावां में शारदीय नवरात्र के छठे दिन शक्ति स्वरूप माता भवानी के छठे स्वरूप माता की पूजा अर्चना की गई पूजा अर्चना शुरू होते हैं भक्तों का उत्साह चरम पर था श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा के दरबार में मत्था और कर सुख शांति की कामना की मां के दर्शन के बेला नजदीक आ गई है देवी दुर्गा की पहली झलक पाने का इंतजार शुक्रवार को शाम खत्म होगी देवी मां के दर्शन की लेकर भक्त खरसावां के सरकारी दुर्गा मंदिर में जुटे रहे जबकि सेवा संघ पूजा समिति तलसाही, श्री श्री दुर्गा पूजा समिति बेहरासाई, श्री श्री ठाकुरबाडी पूजा समिति आमदा, ज्ञान मंदिर पूजा समिति नया बाजार आमदा , रेलवे कॉलोनी दुर्गा पूजा समिति राज खरसावां मैं भी मां दुर्गा की पूजा अर्चना शुरू हो गई है छठे स्वरूप की पूजन को बेलबरण पूजा भी कहा जाता है इसके साथ ही मंदिर में देवी दर्शन के लिए भक्ति जुटने लगे, दरे शाम खरसावां प्रखंड के विभिन्न पूजा पंडाल मंदिर मैं स्थापित मां दुर्गा के द्वार खुल गये। इसी तरह कुचाई में भी है पूजा शुरू हो गया पूजा स्थल पर मां दुर्गे के साथ भगवान गणेश कार्तिक लक्ष्मी एवं सरस्वती की प्रतिमा स्थापित की गई है देवी के ही नौ स्वरूप मै मां की पूजा होता है। तांत्रिक व विष्णुव मंत्र से होती है मां की पूजा खरसावां मैं देवी दुर्गा की पूजा अर्चना अलग-अलग मंत्र से होती है खरसावां के सरकारी दुर्गा मंदिर एवं सेवा संघ पूजा समिति तलसाही मैं मां दुर्गा की पूजा अर्चना तांत्रिक विधि से होती है जबकि श्री श्री दुर्गा पूजा समिति बेहरासाई मैं विष्णुव मंत्र के साथ देवी दुर्गा पूजा अर्चना की जाती है शनिवार को मां दुर्गा की सप्तमी पूजा विधि विधान पूर्वक पंडित के द्वारा मां दुर्गा की पूजा हो रही है।

In Kharsawan, on the sixth day of Sharadiya Navratri, the sixth form of Shakti Swarup Mata Bhavani was worshipped. The puja started. The enthusiasm of the devotees was at its peak. Devotees prayed for peace and happiness in the court of Maa Durga. The time has come closer, the wait to get the first glimpse of Goddess Durga will end on Friday evening. Devotees remained busy in the Government Durga Temple of Kharsawan for the darshan of Mother Goddess, while Seva Sangh Puja Samiti Talsahi, Sri Sri Durga Puja Samiti Behrasai, Sri Sri Thakurbadi. Puja Committee Amda, Gyan Mandir Puja Committee New Bazaar Amda, Railway Colony Durga Puja Committee Raj Kharsawan has also started worshiping Maa Durga. The worship of the sixth form is also called Belbaran Puja. Devotees started gathering, in the evening the doors of Maa Durga established in various puja pandal temples of Kharsawan block opened. Similarly, worship has started in Kuchai also. Statues of Lord Ganesha, Kartik, Lakshmi and Saraswati along with Maa Durga have been installed at the place of worship. Mother is worshiped in the nine forms of the goddess. Goddess Durga is worshiped with Tantric and Vishnu mantras. In Kharsawan, Goddess Durga is worshiped with different mantras. In Kharsawan’s Government Durga Temple and Seva Sangh Puja Samiti, Talsahi, Goddess Durga is worshiped with Tantric methods, while Sri Sri Durga. Goddess Durga puja is performed with Vishnu mantra in Pooja Committee Behrasai. On Saturday, Saptami puja of Maa Durga is being done by Pandit as per the rituals of Saptami Puja.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.