December 12, 2023

INDIA FIRST NEWS

Satta Ke Nahi, Satya ke saath !! sadev !!

कुचाई में झारखंड फसल राहत योजना को लेकर समीक्षा बैठक, फसल राहत योजना सुरक्षा कवच __कुजूर

2 min read

कुचाई प्रखंड मुख्यालय के सभागार में झारखंड फसल राहत योजना को लेकर बैठक हुई प्रखंड विकास पदाधिकारी सुजाता कुजूर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में फसल राहत योजना की समीक्षा की गई मौके पर कुजूर ने कहा कि फसल राहत योजना किसानों के लिए सुरक्षा कवच है मौसम को देखते हुए सुखा का अनुमान लगाया जा रहा है ऐसे में जो किसान खरीफ फसल में धान और मक ई को खेती किए हैं उनको झारखंड फसल राहत योजना मैं आवेदन करना चाहिए उन्होंने कहा कि फसल राहत योजना मैं आवेदन भरने का समय 30 नवंबर तक रखा गया है जो भी किसान अभी तक आवेदन नहीं किए हैं कृषक मित्र उनका आवेदन समय रहते हैं प्रजा केंद्र के माध्यम से ऑनलाइन करवाए प्रखंड तकनीकी प्रबंधक राजेश कुमार ने कहा कि प्रखंड सूखाग्रस्त होने पर कृषकों की 30 से 50% होने पर 3 हजार प्रति एकड़ और 50 परसेंट से ऊपर सूखाग्रस्त होने पर 4 हजार प्रति एकड़ भुगतान किया जाएगा बीएओ हरे लाल राम ने कहा कि सूखा प्रभावित का निर्धारण क्रेप कटिंग से किया जाएगा इस दौरान मुख्यमंत्री पशु धन विकास योजना की जानकारी दी गई मौके पर मुख्य रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी सुजाता कुजूर, बीटीएम राजेश कुमार, प्रभारी बीएओ हरिलाल राम, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सुरेश कुमार कोडा, जनसेवक सुभाष हासदा, कृष्णा साहू सहित पंचायत सेवक जन सेवक किसान मित्र आदि उपस्थित थे

A meeting regarding Jharkhand Crop Relief Scheme was held in the auditorium of Kuchai Block Headquarters. The Crop Relief Scheme was reviewed in the meeting organized under the chairmanship of Block Development Officer Sujata Kujur. On the occasion, Kujur said that the Crop Relief Scheme is a security cover for the farmers in view of the weather. Drought is being predicted, in such a situation, the farmers who have cultivated paddy and maize in Kharif crop should apply for Jharkhand Crop Relief Scheme. He said that the time to fill the application for Crop Relief Scheme has been kept till 30th November, which is Even the farmers have not yet applied. Farmer friends, their applications are available online through Praja Kendra. Block Technical Manager Rajesh Kumar said that if 30 to 50% of the farmers in the block are drought affected, Rs. 3,000 per acre and 50% will be given. In case of drought affected people, Rs 4,000 per acre will be paid. BAO Hare Lal Ram said that the drought affected areas will be determined through crepe cutting. During this, information about Chief Minister Pashu Dhan Vikas Yojana was given. Mainly on the occasion, Block Development Officer Sujata Kujur, BTM Rajesh Kumar, in-charge BAO Harilal Ram, Block Welfare Officer Suresh Kumar Koda, public servant Subhash Hasda, Krishna Sahu including Panchayat servant, public servant Kisan Mitra etc. were present.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.