December 12, 2023

INDIA FIRST NEWS

Satta Ke Nahi, Satya ke saath !! sadev !!

एक्सपायर संस्था के द्वारा अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया

2 min read

पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत लोहरदा पंचायत के मौजा बैंका सामुदायिक भवन में संचालित एक्सपायर संस्था के द्वारा अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रखंण्ड प्रमुख श्री सिद्धार्थ होनहागा  उपस्थित थे

उन्होंने शिक्षा पर जोर देते हुए कहा “लड़कियों के अधिकारों में निवेश: हमारा नेतृत्व, हमारा कल्याण. यह विषय लड़कियों में निवेश करने की आवश्यकता पर जोर देता है, यह पहचानते हुए कि उनका नेतृत्व और कल्याण एक निष्पक्ष और अधिक समान भविष्य के लिए महत्वपूर्ण हैं.

क्‍योंकि आप एक लड़की हो’ क्या सिर्फ इसलिए जीते रहेंगे…. नहीं, अब और नहीं, अब आप अबला नारी नहीं रही, आप लक्ष्‍मी बाई , दुर्गा की अवतार हो याद रखिए अब  चुप बैठकर आप जुल्‍म सहने वाली कमजोर बच्ची नहीं रहीं.  आप, उन लोगों को, जो हाथ का खिलौना समझते हैं, आप कमजोर समझते हैं, उन्‍हें चेताते रहे सचेत करे अपनी हरकतों से बाज आ जाओ और हमसे दूर रहो, क्‍योंकि, क्‍योंकि ‘आप एक लड़की हो’.देश,दुनिया हमारे और सभ्‍य समाज हमारे साथ है, चंद गुंडों का जोर-ओ-जुल्‍म अब नहीं चलने वाला. सुनो जुल्म करने वालो, अब तुम्‍हारे दिन लद गए, हवा हुए तुम्‍हारे दिन, ‘अब हमारा समय है, आप का अधिकार ही आप भविष्‍य’है. बता दें आवाज को बुलंद  की जरूरत है आवाज को सशक्‍त करने और उन्‍हें आगे बढ़ाने के लिए हर साल आज के दिन यानि 11 अक्‍टूबर को ‘अंतर्राष्‍ट्रीय बालिका दिवस’ मनाया जाता है. यह दिन इसलिए मनाया जाता है ताकि लोगों में लैंगिक असमानता के प्रति जागरूकता पैदा की जा सके. इस दिन संयुक्‍त राष्‍ट्र और दूसरे अन्‍यान्‍य संगठन मिलकर बाल विवाह, महिलाओं के खिलाफ हिंसा, शिक्षा तक उनक लड़कियों के साथ अन्‍याय या भेदभाव किया जाता है. इन अन्‍याय में बाकी चीजें तो शामिल हैं ही, दुनिया के अनेक देशों में उच्‍च वेतन वाली नौकरियों में किया जाने वाला भेदभाव भी शामिल है. बालिका दिवस इन मुद्दों को हाई लाइट भर नहीं करता बल्कि इस भेदभाव और अन्‍याय को कैसे समाप्‍त किया जाए इस पर भी कोशिशें की जाती हैं, आप बेशक अपने आपको साबित करे लेकिन अभी भी बहुत सी लड़कियां अपने आपको उतना मजबूत नहीं पाती हैं जितनी वो हैं, उन्‍हें अपनी अंदर शक्ति को जानना, पहचानना और समझना होगा, साथ ही इस बेदर्द जमाने को उसकी हैसियत दिखाना होगा. इस मौके पर जिला परिषद श्रीमती जमुना तियू लोहरदा पंचायत की मुखिया मेंजारी सामाड, दोपाई मुखिया धर्मेंद्र बोदरा बोदरा समाजसेवी सह अभिव्यक्त नारायण कांडेयाग, प्रमुख प्रतिनिधि अमित होनहागा, महिला समूह, वार्ड पार्षद एवं एस्पायर संस्था के शिक्षकगण एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

International Girl Child Day was celebrated by the EXPIRE organization run at Mauja Banka Community Hall of Loharda Panchayat under West Singhbhum district in which Block Head Mr. Siddharth Honhaga was present as the chief guest.

She emphasized education, calling it “Investing in girls’ rights: Our leadership, our well-being. This theme emphasizes the need to invest in girls, recognizing that their leadership and well-being are critical to a fairer and more equal future.” Are.

Will you keep living just because you are a girl? No, not anymore, you are no longer a weak woman, you are the incarnation of Lakshmi Bai, Durga, remember now you are no longer a weak child who sits silently and suffers oppression. You, those people who consider you a toy in their hands, you consider them weak, keep warning them, desist from your antics and stay away from us, because, because ‘you are a girl’. The country, the world, our and civilized. The society is with us, the oppression of a few goons will no longer work. Listen oppressors, now your days are over, your days are over, ‘Now is our time, your right is your future’. Let us tell you that there is a need to raise the voice. To strengthen the voice and take them forward, ‘International Girl Child Day’ is celebrated every year on this day i.e. 11th October. This day is celebrated to create awareness among people about gender inequality. On this day, the United Nations and other organizations come together to highlight injustice or discrimination against girls, from child marriage, violence against women, to education. These injustices not only include other things, but discrimination in high paying jobs in many countries of the world is also included. Girls’ Day does not just highlight these issues but efforts are also made on how to end this discrimination and injustice, you may prove yourself but still many girls do not find themselves as strong as they are. , They will have to know, recognize and understand the power within themselves, and will also have to show its worth to this cruel age. On this occasion, District Council Smt. Jamuna Tiu Loharda Panchayat head Menjari Samad, Dopai head Dharmendra Bodra Bodra social worker co-express Narayan Kandeyag, chief representative Amit Honhaga, women’s group, ward councilor and teachers and villagers of Aspire organization were present.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.