खरसावां के चिलकु सामुदायिक भवन सभागार में ग्रामीणों की बैठक में वनाधिकार समिति में__ प्रभाकर मंडल बने अध्यक्ष, बाबूधन सचिव,
1 min read
खरसावां के चिलकु ग्राम के सामुदायिक भवन सभागार मे ग्रामीणों की महत्वपूर्ण बैठक में ग्राम प्रधान हर मीहन महती की अध्यक्षता में हुई बैठक में वनाधिकार कानून के विभिन्न प्रावधानों पर चर्चा की गये साथ ही वनौ की सुरक्षित करने पर भी विचार किया गया बैठक में सर्व समिति से वनाधिकार समिति का गठन किया गया इसमें प्रभाकर मंडल को समिति का अध्यक्ष, बाबूधन कालिंदी को सचिव चुना गया साथ ही सदानंद महतो, कृष्णा महतो, सपन मंडल, हेमंत मंडल, दीपक नायक, लक्ष्मण गांगुली, गुलाब मंडल, प्रेम महतो, रीना महतो, शकुंतला महतो, रमेश महतो, भुवनेश्वर मंडल, नमिता मंडल, की कार्यकारिणी का सदस्य चुना गया।
In an important meeting of villagers held in the community hall auditorium of Chilku village of Kharsawan under the chairmanship of village head Har Meehan Mahati, various provisions of the Forest Rights Act were discussed and the protection of forests was also discussed. Forest rights committee was formed, in which Prabhakar Mandal was elected as the chairman of the committee, Babudhan Kalindi was elected as the secretary along with Sadanand Mahato, Krishna Mahato, Sapan Mandal, Hemant Mandal, Deepak Nayak, Laxman Ganguly, Gulab Mandal, Prem Mahato, Reena Mahato, Shakuntala. Mahato, Ramesh Mahato, Bhuvaneshwar Mandal, Namita Mandal were elected members of the executive.