July 27, 2024

INDIA FIRST NEWS

Satya ke saath !! sadev !!

जमशेदपुर : अरका जैन यूनिवर्सिटी में छात्रों ने सीखी फोटोग्राफी और सिनेमेटोग्राफी की तकनीक

2 min read

Jamshedpur (Anand Mishra) : जमशेदपुर के गम्हरिया स्थित अरका जैन यूनिवर्सिटी के पत्रकारिता और जन संचार विभाग में तीन दिवसीय फोटोग्राफी और सिनेमैटोग्राफी कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी के अलावा जमशेदपुर के विभिन्न शिक्षा संस्थानों ने हिस्सा लिया. फोटोग्राफी और सिनेमैटोग्राफी कार्यशाला की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गई. यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रो (डॉ) एसएस रज़ी, यूनिवर्सिटी के निदेशक अमित श्रीवास्तव, चीफ फाइनेंस ऑफिसर ऋचा गर्ग, डायरेक्टर-कैंपस एवं डीएसडब्ल्यू डॉ अंगद तिवारी, रजिस्ट्रार जसबीर धान्जल, पत्रकारिता और जनसंचार विभागाध्यक्ष (डॉ) राहुल अमीन, आईक्यूएसी सेल मेंबर डॉ अमित कुमार एवं इस कार्यशाला में सभी विभाग के डीन एवं हेड भी उपस्थित थे. इनके अलावा कार्यशाला में पत्रकारिता और जन संचार विभाग के फैकल्टी अमित कुमार सिंह, श्याम कुमार एवं उस्मान रजा भी मौजूद थे. कार्यशाला के दूसरे दिन फोटोग्राफी प्रदर्शनी का उद्द्घाटन वरिष्ठ पत्रकार संजय मिश्रा ने किया.
hu

फोटोग्राफी प्रदर्शनी में छात्रों के साथ-साथ फैकल्टी मेंबर्स ने भी पार्टिसिपेट किया. संजय मिश्रा, पत्रकार संदीप कुमार, मोहम्मद नूर आलम, कैनन इंडिया के सीनियर टेरिटरी मैनेजर (ईस्ट) एवं जमशेदपुर वीमेन यूनिवर्सिटी की जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन की फैकल्टी शालिनी प्रसाद का स्वागत में अरका जैन यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रो (डॉ) एसएस रज़ी एवं रजिस्ट्रार जसबीर धान्जल ने स्मृति चिन्ह, पौधा एवं शॉल भेंट कर किया.

प्रो (डॉ) एसएसरज़ी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि व्यावसायिक क्षेत्र में हर रोज़ बदलाव आ रहा है. ऐसे में छात्रों को अपने आप को अपडेट रखना बहुत ज़रूरी है. इस तरह की कार्यशाला से उन्हें ज़रूर फायदा होगा. निदेशक अमित श्रीवास्तव ने कहा कि फोटोग्राफी और सिनेमेटोग्राफी की जानकारी सभी छात्रों में होनी चाहिए. इस क्षेत्र में आगे बढ़ना है तो अपने आप को अपडेट करते रहना जरूरी है. तभी इस क्षेत्र में उज्जवल भविष्य है. इस तरह की कार्यशाला से छात्रों को अपडेट करने में मदद मिलेगी. डॉ अंगद तिवारी ने कहा कि फोटोग्राफी में बहुत ताकत है. एक फोटो में आप समाज का दृश्य दिखा सकते हैं. इसलिये अच्छी फोटोग्राफी स्किल बढ़ाने के लिए इस तरह की कार्यशाला बहुत फायेदमंद है. पत्रकारिता और जन संचार विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो (डॉ) राहुल अमीन ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि ‘पत्रकारिता में बहुत ताकत है, इसका इस्तेमाल समाज को सही दिशा में ले जाने के उद्द्येश्य से करें. खबर को और प्रभावी बनाने में फोटोग्राफी का बहुत बड़ा योगदान रहता है. इसलिए खबर के मुताबिक़ सही फोटोग्राफी लेना बहुत जरूरी है.

कार्यशाला के तीसरे व अंतिम दिन अरका जैन यूनिवर्सिटी के जर्नलिज्म एवं मास कम्युनिकेशन विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर श्याम कुमार ने ‘डिफरेंट टाइप्स ऑफ़ शॉट्स इन फोटोग्राफी’ विषय पर लेक्चर के माध्यम से छात्रों को जानकारी दी. छात्रों में इस कार्यशाला के दौरान काफी उत्साह देखने को मिला. साथ ही छात्रों ने फोटोग्राफी और सिनेमेटोग्राफी की तकनीकें सीखने में काफी दिलचस्पी दिखाई. छात्रों को इस कार्यशाला में काफी कुछ सीखने को मिला.

Jamshedpur (Anand Mishra): A three-day photography and cinematography workshop was organized at the Department of Journalism and Mass Communication, Arka Jain University, Gamharia, Jamshedpur. Apart from Jamshedpur Women’s University, various educational institutions of Jamshedpur participated in it. Photography and Cinematography workshop was started by lighting the lamp. University Vice Chancellor Prof. (Dr.) SS Razi, University Director Amit Srivastava, Chief Finance Officer Richa Garg, Director-Campus & DSW Dr. Angad Tiwari, Registrar Jasbir Dhanjal, Head of Journalism and Mass Communication (Dr.) Rahul Amin, IQAC Cell Member Dr. Amit Kumar and the deans and heads of all the departments were also present in this workshop. Apart from these, Faculty of Journalism and Mass Communication Department Amit Kumar Singh, Shyam Kumar and Usman Raza were also present in the workshop. Senior journalist Sanjay Mishra inaugurated the photography exhibition on the second day of the workshop.

Along with the students, faculty members also participated in the photography exhibition. Sanjay Mishra, Journalist Sandeep Kumar, Mohd Noor Alam, Senior Territory Manager (East), Canon India and Shalini Prasad, Faculty of Journalism and Mass Communication, Jamshedpur Women’s University, being welcomed by Arka Jain University Vice Chancellor Prof (Dr) SS Razi and Registrar Jasbir Dhanjal presented memento, plant and shawl.

Prof. (Dr.) S.S.Razi while addressing the students said that the business sector is changing everyday. In such a situation, it is very important for the students to keep themselves updated. They will surely benefit from this kind of workshop. Director Amit Srivastava said that all students should have knowledge of photography and cinematography. If you want to move forward in this field then it is necessary to keep updating yourself. Only then there is a bright future in this field. This type of workshop will help in updating the students. Dr. Angad Tiwari said that there is a lot of power in photography. In one photo you can show the scene of the society. That’s why this type of workshop is very beneficial for enhancing good photography skills. Department of Journalism and Mass Communication

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *