July 27, 2024

INDIA FIRST NEWS

Satya ke saath !! sadev !!

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने अपने द्वारा निकाले गए 12 नियुक्ति विज्ञापन को रद्द कर दिया है।*

1 min read

*राँची :झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने अपने द्वारा निकाले गए 12 नियुक्ति विज्ञापन को रद्द कर दिया है।*

 

 

 

*सीतारमण ने कहा- यह अमृत काल का पहला बजट; अर्थव्यवस्था सही रास्ते पर, उज्ज्वल भविष्य की ओर बढ़ रही है*

 

*सीतारमण बोलीं- भारत दुनिया की पांच बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में एक, ग्रीन ग्रोथ बजट की पहली प्राथमिकता*

 

*रेलवे को अब तक का सबसे बड़ा आवंटन, बढ़ेगा पीएम आवास योजना का फंड, वित्त मंत्री के बड़े एलान,देश में कोई भूखा ना सोए इसकी पूरी कोशिश है- वित्त मंत्री*

 

*7 लाख तक कमाने वालों को नहीं देना होगा टैक्स, वित्त मंत्री ने किया बड़ा ऐलान, बजट में कहा गया कि वरिष्ठ नागरिक खाता स्कीम की सीमा 4.5 लाख से 9 लाख की जाएगी*

 

*पैन कार्ड बनेगा पहचान: अब केवाईसी के लिए पैन कार्ड का होगा इस्तेमाल, आधार कार्ड की नहीं पड़ेगी जरूरत*

 

*पीएम मोदी बोले- बजट से पूरा होगा हर वर्ग का सपना, करोड़ों विश्वकर्मा इस देश के निर्माता*

 

*बजट के बाद झुम उठने वाला शेयर बाजार आखिरी में जोरदार वापस धडा़म, अडाणी के शेयरों में जोरदार बड़ी गिरावट, सेंसेक्स में मामुली बढ़त, निफ्टी लाल निशान पर बंद*

 

 

*1* वित्त मंत्री सीतारमण लाल टैब के साथ संबलपुरी सिल्क की लाल साड़ी में नजर आईं, ये रंग जीत का सिंबल

*2* आयकर में बड़ी राहत , अब 7 लाख रुपये तक कोई इनकम टैक्स नहीं , सरकार ने बनाए नए 5 स्लैब

*3* इनकम टैक्स रिटर्न भरना और KYC प्रक्रिया को आसान किया जा रहा, इस साल तक मुफ्त में मिलता रहेगा फ्री राशन, 80 करोड़ लोगों को फायदा:वित्त मंत्री

*4* वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने अपना बजट भाषण करीब 1.5 घंटा यानी 90 मिनट के दौरान पूरा किया और देश के सामने न्यू इंडिया की तस्वीर को पेश किया

*5* बजट में एनीमिया और बच्चों में खून की कमी से होने वाली बीमारी को लेकर भी कई प्रोगाम बनाएं गए हैं. साथ ही साल 2047 तक इसे खत्म करने का प्रण किया गया है.

*6* सीतारमण अपने बजट भाषण के दौरान जब पुराने हो चुके वाहनों को रिप्लेस करने की बात कर रहीं थी तभी उनके मुंह से गलती से पुराने राजनीतिक सिस्टम को रिप्लेस करने की बात मुंह से निकल गई, और उन्होंने तुरंत सॉरी बोला, राजनीतिक सिस्टम को रिप्लेस करने की बात सुनकर सभी सांसद हंस दिए

*7* उनकी इसी गलती पर पीएम मोदी, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, कृषि मंत्री समेत विपक्ष की सुप्रिया सुले, डिंपल यादव समेत सभी सांसद अपनी हंसी नहीं रोक सके

*8* केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि  सिगरेट पर आकस्मिकता शुल्क को 16 फीयदी बढ़ाया जाएगा। इसका मतलब यह हुआ कि सिगरेट महंगी हो जाएगी

*9* केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि  पीएम आवास योजना के परिव्यय को 66% बढ़ाकर 79,000 करोड़ किया जा रहा है

*10* केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि अगले तीन वर्षों में, सरकार आदिवासी छात्रों को समर्थन देने वाले 740 एकलव्य मॉडल स्कूलों के लिए 38,800 शिक्षकों और सहायक कर्मचारियों को नियुक्त करेगी

*11* इलेक्ट्रिक व्हीकल, मोबाइल फोन सस्ते; सिगरेट, चांदी और किचन चिमनी महंगी

*12* कर्नाटक के लिए मोदी सरकार ने बजट में चला 5300 करोड़ का चुनावी दांव,सुखा राहत और प्रोजेक्ट में लगेगी रकम

*13* उत्तराखंड के मंत्री का विवादित बयान, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की हत्या को बताया हादसा

*14* गौतम अडानी को पछाड़कर फिर भारत के सबसे अमीर शख्स बने मुकेश अंबानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *