July 27, 2024

INDIA FIRST NEWS

Satya ke saath !! sadev !!

पांच हजार सरकारी स्कूलों में डेवलप होंगे किचन गार्डन:मध्याहन भोजन की थाली में होंगे ऑर्गेनिक साग-सब्जियां, मनरेगा के तहत बनाए जायेंगे पोषण वाटिका

2 min read

राज्य के लगभग 5000 सरकारी स्कूलों के बच्चों के मध्याह्न भोजन की थाली में स्कूल के किचन गार्डन में उगाए गए फल और सब्जियां परोसे जाएंगे। मनरेगा के तहत राज्य के चयनित स्कूलों में किचन गार्डन डेवलप किया जाएगा। इसके लिए प्रति स्कूल पांच हजार रुपये खर्च किए जाएंगे। विभाग की ओर से इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव के रवि कुमार ने सभी जिला के उपायुक्तों को इस बाबत चिट्ठी भेजी है।

क्या है शिक्षा सचिव की चिट्ठी में
स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग सचिव के रवि कुमार ने उपायुक्तों को भेजी चिट्ठी में कहा है कि क्लास 1 से 8 तक के बच्चों को मध्यान भोजन दिया जाता है। बच्चों को फल और सब्जियों के माध्यम से जरूरी पोषक तत्व मिले इसके लिए स्कूलों में किचन गार्डन डेवलप किए जाएं। जहां से निकले फल और सब्जियों का इस्तेमाल मध्यान भोजन में किया जाए। जब ऐसा किया जाएगा तभी कुपोषण मुक्त झारखंड की परिकल्पना को पूरा किया जा सकेगा। उन्होंने अपनी चिट्‌ठी में इस बात का जिक्र किया है कि किचन गार्डन बनने से ना केवल फल और सब्जियों की कमी भी दूर होगी बल्कि बच्चों में खेती और बागवानी के प्रति लगाव भी बढ़ेगा। इस किचन गार्डन को डेवलप करने के लिए बच्चों को ही प्रेरित किया जा सकेगा। इससे उनके अंदर प्रकृति से जुड़ाव की भावना बढ़ेगी।
सेलेक्टेड स्कूलों में डेवलप होगा किचन गार्डन
ऐसा नहीं है कि राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में किचन गार्डन डेवलप किया जाएगा। इसके लिए स्कूलों का चयन किया जाएगा। वैसे ही स्कूल जहां बाउंड्री हो, पेयजल की सुविधा और जमीन उपलब्ध हो ऐसे स्कूलों में ही मनरेगा के माध्यम से किचन गार्डन डेवलप किया जाएगा। इसके लिए जिला स्थित कृषि विज्ञान केंद्र की ओर से ट्रेनिंग, तकनीकी सहयोग, बीज का प्रस्ताव और जैविक खाद भी उपलब्ध कराई जाएगी।
कैसे होगा काम
स्कूलों में किचन गार्डन डेवेलप करने के लिए जिला पोषण समिति और प्रखंड पोषण समिति बनेगी। जिला पोषण समिति के अध्यक्ष उपायुक्त होंगे। कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के प्रतिनिधि, कृषि बागवानी विभाग के प्रतिनिधि, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, एडीपीओ सहायक अभियंता इसके सदस्य और जिला शिक्षा अधीक्षक इसके को-ऑर्डिनेटर होंगे। प्रखंड स्तर पर बात करें तो ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर समिति के अध्यक्ष होंगे। इसके अतिरिक्त प्रखंड पंचायत पर्यवेक्षक, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, कनीय अभियंता और प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी सदस्य होंगे। बीइइओ को-ऑर्डिनेटर होंगे। स्कूलों में गठित इको क्लब की ओर से पौधों की देखरेख में सहयोग किया जाएगा।
इस तरह की सब्जियां उगायी जाएंगी

पपीता
केला
सहजन
कटहल
भिंडी
नेनुआ
बोदी
लौकी
कोहड़ा
फ्रेंचबीन
लौकी
पोई साग
टमाटर
धनिया
मेथी
पालक
गाजर
चुकंदर
बैगन
गिरिडीह के सबसे ज्यादा स्कूलों में बनेंगे किचन गार्डन
स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के अब तक के अनुसार रांची में 297, खूंटी में 121, लोहरदगा में 69, गुमला में 206, सिमडेगा में 134, पूर्वी सिंहभूम में 226, सरायकेला खरसावां में 179, पश्चिमी सिंहभूम में 284, पलामू में 349, लातेहार 145, गढ़वा में 99, हजारीबाग में 205, रामगढ़ में 82, कोडरमा में 92, चतरा में 211, गिरिडीह में 436, धनबाद में 236, बोकारो में 211, दुमका में 320, जामताड़ा में 142, साहिबगंज में 192, पाकुड़ में 139, गोड्‌डा में 214 और देवघर में 271 किचन गार्डन बनाए जाएंगे।

Children of about 5000ent governmschools in the state will be served fruits and vegetables grown in the state l’s kitchen garden in their mid-day meal plates. Kitchen gardens will be developed in selected state s of the state under MNREGA. Five thousand rupees will be spent per school for this. Its preparation has been started by the department. K Ravi Kumar, Secretary, Department of School Education and Literacy, has sent a letter in this regard to the Deputy Commissioners of all the districts.
What is in the letter of education secretary
School Education and Literacy Department Secretary K has said in a letter sent to the Deputy Commissioners that children from class 1 to 8 are given mid-day meal. Kitchen gardens should be developed in schools so that children get essential nutrients through fruits and vegetables. From where the fruits and vegetables obtained should be used in the mid-day meal. When this is done then only the vision of malnutrition free Jharkhand can be fulfilled. He has mentioned in his letter that the formation of kitchen garden will not only remove the shortage of fruits and vegetables but will also increase the attachment of children towards farming and gardening. Only children can be motivated to develop this kitchen garden. This will increase their sense of connection with nature.
Kitchen garden will be developed in selected schools
It is not that kitchen garden will be developed in all government schools of the state. Schools will be selected for this. Similarly, kitchen garden will be developed through MNREGA only in schools where there is boundary, drinking water facility and land is available. For this, training, technical cooperation, proposal of seeds and organic fertilizers will also be made available by the Krishi Vigyan Kendra located in the district.
how will work
District Nutrition Committee and Block Nutrition Committee will be formed to develop kitchen gardens in schools. The Deputy Commissioner will be the chairman of the District Nutrition Committee. In-charge of Krishi Vigyan Kendra, representative of District Rural Development Agency, representative of Agriculture Horticulture Department, Child Development Project Officer, ADPO Assistant Engineer will be its members and District Education Superintendent will be its co-ordinator. Talking at the block level, the Block Development Officer will be the chairman of the committee. the excess of

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *