खरसावां की पूर्व विधायक मंगल सिंह सोय ने अपने ने अपने आवासीय कार्यालय मैं अपने गांव के विद्यालय परिवार के साथ झड़ा फहराया,
1 min read
खरसावां, स्वतंत्रता दिवस के मौके पर खरसावां की पूर्व विधायक मंगल सिंह सोय ने अपने आवासीय कार्यालय पर झंडा फहराया है इस अवसर पर और विधायक ने सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी और कहा कि हमारे देशवासियों ने राष्ट्रीय आंदोलन मैं अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया देश के प्रतिष्ठा को बढ़ावा देने का काम किया है हम उन्हें नमन करते हैं इस झंडी तीलन कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र छात्रों उपस्थित थे
Kharsawan, on the occasion of Independence Day, former MLA of Kharsawan Mangal Singh Soy has hoisted the flag at his residential office. Contributed to promoting the prestige of the country, we salute them. The students of the school were present in this flag raising program.