July 27, 2024

INDIA FIRST NEWS

Satya ke saath !! sadev !!

जसीडीह को वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाने का नक्शा तैयार… 600 करोड़ रुपए भी आवंटित

2 min read

देवघर : देवघर में जसीडीह रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाने की तैयारी शुरू हो चुकी है। पूर्व रेलवे के अपर महाप्रबंधक डॉ जयदीप गुप्ता ने मंगलवार को जसीडीह स्टेशन का निरीक्षण किया। विश्वस्तरीय स्टेशन बनाने के लिए पुनर्विकास परियोजना की रूपरेखा की समीक्षा की। उन्होंने प्रस्तावित नक्शे को देखा। जसीडीह स्टेशन को वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाने के लिए केंद्र सरकार की ओर से करीब 600 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं।

श्रावणी मेले में यात्रियों को ठहराने के लिए टेंट लगाने की नहीं होगी जरूरत
स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाने के लिए तैयार नक्शे को देखने के बाद अधिकारियों ने आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से कहा कि अगर नक्शे में किसी अन्य प्रकार के बदलाव किए जाने हैं तो समय रहते बदलाव कर ले। इसके अलावा स्टेशन के आसपास की मिट्टी की भी जांच करा ली गई है। इसके लिए सरकार की ओर से 600 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं। रेलवे के एजीम ने कहा है कि रेलवे अगले 50 साल को देखते हुए काम कर रही है। ताकि परिसर में यात्रियों को हाई क्लास सुविधा मिल सके। श्रावणी मेले के दौरान श्रद्धालुओं और यात्रियों को सभी प्रकार की सुविधा मिले इसके लिए न्यू सर्किल सर्कुलेटिंग एरिया में रैंप के साथ दो मंजिले भवन पर ठहरने की व्यवस्था भी की जाएगी। इससे आने वाले दिनों में टेंट लगाने की जरूरत नहीं होगी। स्टेशन तक आने वाली सड़क के चौड़ीकरण और वाहन पड़ाव को लेकर जिला प्रशासन से बात करने के लिए विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।

After ने जसीडीह से आसनसोल तक ट्रैक का भी किया निरीक्षण
एजीएम ने मधुपुर रेलवे स्टेशन, सीसीटीवी सर्विलेंस सिस्टम और यात्रियों की सुविधा का निरीक्षण किया। साथ ही अधिकारियों को निर्देश भी दिए। उन्होंने जसीडीह-मधुपुर -आसनसोल सेक्शन तक ट्रैक की स्थिति का भी जायजा लिया। इसके अलावा आसनसोल डिवीजन में डीआरएम परमानंद शर्मा समेत सभी शाखा अधिकारियों के साथ डीआरएम कार्यालय में बैठक की।

न्यू सर्कुलेटिंग एरिया का अप्रोच रोड चौड़ा करने का आग्रह
जसीडीह रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास स्टेशन के रूप में विकसित किया जा रहा है। देवघर एयरपोर्ट की तर्ज पर जसीडीह स्टेशन में के न्यू सर्कुलेटिंग एरिया के अप्रोच रोड को चौड़ा किया जाएगा। इस मौके पर मुख्य परियोजना पदाधिकारी ने बताया कि जसीडीह स्टेशन के अप्रोच रोड के चौड़ीकरण के लिए नगर आयुक्त से अनुरोध किया गया है।

Deoghar: Preparations have started to make Jasidih railway station a world class station in Deoghar. Dr. Jaideep Gupta, Additional General Manager, Eastern Railway, inspected Jasidih station on Tuesday. Reviewed the outline of the redevelopment project to make a world-class station. He looked at the proposed map. About 600 crore rupees have been allocated by the central government to make Jasidih station a world class station.

There will be no need to set up tents to accommodate passengers in the Shravani fair
After seeing the map prepared to make the station world-class, the officials gave necessary directions. He told the departmental officers that if any other type of changes are to be made in the map, then they should be changed well in time. Apart from this, the soil around the station has also been investigated. For this, Rs 600 crore has been allocated by the government. Railway’s Azim has said that the Railways is working keeping in view the next 50 years. So that passengers can get high class facilities in the premises. During the Shravani fair, to provide all kinds of facilities to the devotees and passengers, arrangements will also be made to stay in a two-storey building with a ramp in the New Circle Circulating Area. Due to this, there will be no need to set up tents in the coming days. Instructions have been given to the officials of the department to talk to the district administration regarding the widening of the road leading to the station and the vehicle stop.

After also inspected the track from Jasidih to Asansol
AGM inspected Madhupur railway station, CCTV surveillance system and passenger facilities. Also gave instructions to the officers. He also reviewed the condition of the track up to Jasidih-Madhupur-Asansol section. Apart from this, a meeting was held at the DRM office with all branch officers including DRM Parmanand Sharma in Asansol Division.

Request to widen the approach road of the new circulating area
Jasidih Railway Station is being developed as a world class station. The approach road of the new circulating area of ​​Jasidih station will be widened on the lines of Deoghar airport. On this occasion, the Chief Project Officer told that the approach of Jasidih station

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *