July 27, 2024

INDIA FIRST NEWS

Satya ke saath !! sadev !!

मैट्रिक व इंटर का परीक्षा कल से शुरू, परीक्षार्थी इन बातों का रखे ध्यान।

2 min read

 

*JAC Board Exam 2023:* जैक बोर्ड की मैट्रिक- इंटर की परीक्षा 14 मार्च (मंगलवार) से शुरू होगी. मैट्रिक परीक्षा तीन अप्रैल तक प्रथम पाली में सुबह 09:45 बजे से दोपहर 01:05 बजे तक होगी. वहीं, इंटर की परीक्षा पांच अप्रैल तक दूसरी पाली में दोपहर बाद 02 बजे से शाम 05:20 बजे तक होगी. रांची जिले के 319 स्कूलों के 36509 विद्यार्थी 102 केंद्रों पर मैट्रिक की परीक्षा देंगे. जबकि, 110 प्लस टू स्कूलों के 38913 विद्यार्थी 57 केंद्रों पर इंटर की परीक्षा देंगे.

*इस वर्ष मैट्रिक और इंटर की परीक्षा दो हिस्से में बांट दी गयी है. इसके तहत विद्यार्थियों से टर्म-1 और टर्म-2 पैटर्न में क्रमश:* ऑब्जेक्टिव यानी मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चन और सब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जायेंगे. इसके लिए समय भी बांटा गया है. एमसीक्यू प्रश्नों को ओएमआर शीट पर हल करने के लिए मैट्रिक के विद्यार्थियों को 09:45 से 11:20 बजे तक और इंटर के विद्यार्थियों को 02 से 03:35 बजे तक का समय मिलेगा. जबकि, सब्जेक्टिव प्रश्नों को हल करने के लिए मैट्रिक के विद्यार्थियों को 11:25 से 01:05 बजे तक और इंटर के विद्यार्थियों को 03:40 से 05:20 बजे तक का समय दिया जायेगा. दोनों ही वर्ग के विद्यार्थियों को प्रश्न पढ़ने के लिए अतिरिक्त 15 मिनट का समय दिया जायेगा.

*परीक्षा पैटर्न में किया गया है बदलाव*
इस वर्ष जैक बोर्ड के एग्जाम पैटर्न में बदलाव किया गया है. टर्म-1 और टर्म-2 प्रारूप में विषय के पूरे सिलेबस से प्रश्न पूछे जायेंगे. टर्म-1 खंड में एमसीक्यू आधारित प्रश्न होंगे, जो पूरे सिलेबस से पूछे जायेंगे. उसी तरह टर्म-2 खंड में सब्जेक्टिव प्रश्न पूरे सिलेबस के किसी भी टॉपिक से पूछे जा सकते हैं. ऐस में 100 अंक के पेपर में ऑब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव प्रश्नों की संख्या 40-40 होगी. जिन विषय का प्रैक्टिकल 30 अंक का है, उनमें 35-35 प्रश्न ऑब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव पूछे जायेंगे. जबकि, बीते वर्ष सिलेबस को आधा-आधा बांट कर टर्म-1 और टर्म-2 खंड के प्रश्न पूछे गये थे।

*विद्यार्थी शब्द सीमा पर ध्यान देकर बचा सकेंगे समय*
विषय विशेषज्ञों ने बताया कि सब्जेक्टिव खंड में तीन तरह के प्रश्न- अतिलुघु उत्तरीय प्रश्न, लघु उत्तरीय प्रश्न और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न पूछे जायेंगे. इनके उत्तर लिखते समय अगर विद्यार्थी शब्द सीमा पर ध्यान दें, तो समय की बचत कर सकते हैं. ऑब्जेक्टिव प्रश्नों में जहां चार विकल्प में से एक सही उत्तर भरना है. वहीं, अतिलघु उत्तरीय प्रश्न के खंड में विद्यार्थियों से रिक्त स्थान की पूर्ति करने वाले प्रश्न पूछे जायेंगे. जबकि, लघु उत्तरीय प्रश्न में 150 शब्द से ज्यादा न लिखें. वहीं, दीर्घ उत्तरीय प्रश्न के उत्तर 250 शब्द में पूरा करने की कोशिश करें।
*परीक्षा की तैयारी पूरी*
रांची सदर क्षेत्र में मौजूद 70 स्कूलों के 8322 विद्यार्थी मैट्रिक परीक्षा में शामिल होंगे. इसके लिए 21 स्कूलों में केंद्र तैयार किया गया है. इसके अलावा कांके क्षेत्र के 24 स्कूल के कुल 2833 विद्यार्थी आठ केंद्रों पर परीक्षा देंगे. नामकुम क्षेत्र में 24 स्कूलों के कुल 2644 विद्यार्थी आठ केंद्रों पर परीक्षा देंगे. जिले के राहे प्रखंड के छह स्कूलों के 629 विद्यार्थियों के लिए दो केंद्र बनाये गये हैं. वहीं, इंटर की परीक्षा में रांची जिले में कला संकाय के 24065, कॉमर्स संकाय के 6656 और साइंस संकाय के 8192 विद्यार्थी शामिल होंगे. रांची अनुमंडल क्षेत्र में इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए 46 केंद्र तैयार किये गये हैं. इनमें 84 स्कूल से कुल 32967 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गयी है।

*सीसीटीवी की निगरानी में होगी परीक्षा*
परीक्षा कदाचार मुक्त हो, इसके लिए विद्यार्थी सीसीटीवी की निगरानी में परीक्षा देंगे. इसको लेकर परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी लगाये गये हैं. इसके अलावा केंद्र के प्रत्येक कमरे में दो-दो परीक्षक विद्यार्थियों की निगरानी करेंगे।

*JAC Board Exam 2023:* The matriculation-inter examination of JAC Board will start from March 14 (Tuesday). The matriculation examination will be held till April 3 in the first shift from 09:45 am to 01:05 pm. Whereas, the Inter exam will be held till April 5 in the second shift from 02:00 pm to 05:20 pm. 36509 students of 319 schools of Ranchi district will appear for matriculation examination at 102 centers. Whereas, 38913 students of 110 plus two schools will take the Inter exam at 57 centres.

*This year the matriculation and inter exams have been divided into two parts. Under this, students will be asked * objective ie multiple choice questions and subjective questions in Term-1 and Term-2 pattern respectively. Time has also been allotted for this. Matriculation students will get time from 09:45 to 11:20 and Inter students will get time from 02 to 03:35 to solve MCQ questions on OMR sheet. Whereas, to solve the subjective questions, time will be given to the students of matriculation from 11:25 to 01:05 and to the students of intermediate from 03:40 to 05:20. Students of both the categories will be given an additional 15 minutes to read the questions.

Changes have been made in the exam pattern
This year there has been a change in the exam pattern of Jack Board. Questions will be asked from the entire syllabus of the subject in Term-1 and Term-2 format. In Term-1 section, MCQ based questions will be asked from the entire syllabus. Similarly, in Term-2 section, subjective questions can be asked from any topic of the entire syllabus. In Ace, the number of objective and subjective questions will be 40-40 in the paper of 100 marks. In the subjects whose practical is of 30 marks, 35-35 questions will be asked objective and subjective. Whereas, last year the questions of Term-1 and Term-2 sections were asked by dividing the syllabus in half.

*Students will be able to save time by paying attention to the word limit*
Subject experts told that three types of questions will be asked in the subjective section – very short answer questions, short answer questions and long answer questions. If students pay attention to the word limit while writing their answers, then they can save time. object

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *